Govinda: ‘गोविंदा आला रे…’ शिवसेना शिंदे गुट में, लड़ सकते हैं लोकसभा चुनाव

Govinda : शिवसेना के शिंदे गुट में बॉलीवुड के कंप्लीट एक्टर कहे जाने वाले गोविंदा शामिल हो चुके है. जी हां, शिवसेना के शिंदे गुट में बॉलीवुड के कंप्लीट एक्टर कहे जाने वाले गोविंदा शामिल हो चुके है. खबरें सामने आ रही है कि नॉर्थ वेस्ट से चुनावी मैदान में उन्हें उतारा जा सकता है.

By Aditya kumar | March 28, 2024 5:45 PM
an image

Govinda: लोकसभा चुनाव के लिए तारीखों का ऐलान हो चुका है. चुनाव की घोषणा के साथ ही जोड़तोड़ की राजनीति भी शुरू हो गई है. राजनीतिक दल कई बड़ी हस्तियों को भी इस चुनावी अखाड़े में उतारने की सोच रही है. इसी बीच महाराष्ट्र से एक तस्वीर निकलकर सामने आई जिसमें राज्य के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और बॉलीवुड जगत के अभिनेता गोविंदा एक साथ नजर आ रहे है. जी हां, शिवसेना के शिंदे गुट में बॉलीवुड के कंप्लीट एक्टर कहे जाने वाले गोविंदा शामिल हो चुके है. खबरें सामने आ रही है कि नॉर्थ वेस्ट से चुनावी मैदान में उन्हें उतारा जा सकता है.

गोविंदा के राजनीति की दूसरी पारी

जानकारी हो कि यह बॉलीवुड अभिनेता गोविंदा के राजनीति की दूसरी पारी है. इससे पहले भी वह एक बार लोकसभा चुनाव में हिस्सा ले चुके है. साल 2004 में कांग्रेस की टिकट से उन्होंने चुनाव लड़ा था और जीत हासिल की थी. साल 2004 से 2009 तक के लिए उन्हें कांग्रेस की टिकट से मुंबई नॉर्थ से सांसद चुना गया था. उस वक्त उन्होंने आम चुनाव में अपने नजदीकी प्रतिद्वंदी बीजेपी के राम नाइक को हराया था.

14 साल बाद फिर राजनीति में कदम रखने वाला हूं

शिवसेना एकनाथ शिंदे गुट में शामिल होने के बाद दिग्गज बॉलीवुड अभिनेता गोविंदा ने कहा है कि मैं 2004 से 2009 तक राजनीति में था और वह 14वीं लोकसभा थी. आगे उन्होंने कहा कि ये भी एक अद्भुत संयोग है कि अब मैं एक बार फिर 14 साल बाद राजनीति में कदम रखने वाला हूं.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version