Govinda: ‘गोविंदा आला रे…’ शिवसेना शिंदे गुट में, लड़ सकते हैं लोकसभा चुनाव
Govinda : शिवसेना के शिंदे गुट में बॉलीवुड के कंप्लीट एक्टर कहे जाने वाले गोविंदा शामिल हो चुके है. जी हां, शिवसेना के शिंदे गुट में बॉलीवुड के कंप्लीट एक्टर कहे जाने वाले गोविंदा शामिल हो चुके है. खबरें सामने आ रही है कि नॉर्थ वेस्ट से चुनावी मैदान में उन्हें उतारा जा सकता है.
By Aditya kumar | March 28, 2024 5:45 PM
Govinda: लोकसभा चुनाव के लिए तारीखों का ऐलान हो चुका है. चुनाव की घोषणा के साथ ही जोड़तोड़ की राजनीति भी शुरू हो गई है. राजनीतिक दल कई बड़ी हस्तियों को भी इस चुनावी अखाड़े में उतारने की सोच रही है. इसी बीच महाराष्ट्र से एक तस्वीर निकलकर सामने आई जिसमें राज्य के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और बॉलीवुड जगत के अभिनेता गोविंदा एक साथ नजर आ रहे है. जी हां, शिवसेना के शिंदे गुट में बॉलीवुड के कंप्लीट एक्टर कहे जाने वाले गोविंदा शामिल हो चुके है. खबरें सामने आ रही है कि नॉर्थ वेस्ट से चुनावी मैदान में उन्हें उतारा जा सकता है.
#WATCH | Veteran Bollywood actor Govinda joins Shiv Sena in the presence of Maharashtra CM Eknath Shinde pic.twitter.com/vYu2qYDrlO
जानकारी हो कि यह बॉलीवुड अभिनेता गोविंदा के राजनीति की दूसरी पारी है. इससे पहले भी वह एक बार लोकसभा चुनाव में हिस्सा ले चुके है. साल 2004 में कांग्रेस की टिकट से उन्होंने चुनाव लड़ा था और जीत हासिल की थी. साल 2004 से 2009 तक के लिए उन्हें कांग्रेस की टिकट से मुंबई नॉर्थ से सांसद चुना गया था. उस वक्त उन्होंने आम चुनाव में अपने नजदीकी प्रतिद्वंदी बीजेपी के राम नाइक को हराया था.
#WATCH | Maharashtra CM Eknath Shinde with Veteran Bollywood actor Govinda.
Govinda is likely to join the Eknath Shinde-led Shiv Sena in Maharashtra
शिवसेना एकनाथ शिंदे गुट में शामिल होने के बाद दिग्गज बॉलीवुड अभिनेता गोविंदा ने कहा है कि मैं 2004 से 2009 तक राजनीति में था और वह 14वीं लोकसभा थी. आगे उन्होंने कहा कि ये भी एक अद्भुत संयोग है कि अब मैं एक बार फिर 14 साल बाद राजनीति में कदम रखने वाला हूं.
#WATCH | On joining Shiv Sena, Veteran Bollywood actor Govinda says, "I was in politics from 2004 to 2009 and that was the 14th Lok Sabha. This is an amazing coincidence that now, after 14 years, today I have come into politics again…" pic.twitter.com/Qnil9ov8zV