Congress CEC: कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे की अध्यक्षता वाली केंद्रीय चुनाव समिति (सीईसी) की बैठक में पार्टी संसदीय दल की प्रमुख सोनिया गांधी, संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल और सीईसी के कई अन्य सदस्य शामिल हुए.
Congress Central Election Committee has finalised the name of Tariq Anwar from Katihar Lok Sabha constituency and Mohammad Javed for Kishanganj Lok Sabha constituency in today's meeting: Sources
— ANI (@ANI) March 31, 2024
बिहार की 40 लोकसभा सीट में 9 पर चुनाव लड़ेगी कांग्रेस
बिहार की कुल 40 लोकसभा में से कांग्रेस नौ सीट पर चुनाव लड़ रही है. 26 सीट पर उसकी सहयोगी राष्ट्रीय जनता दल और पांच सीट पर वाम दल चुनाव लड़ रहे हैं. बिहार में गठबंधन में कांग्रेस के हिस्से में नौ सीट- किशनगंज, कटिहार, पटना साहिब, भागलपुर, सासाराम, मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर, पश्चिम चंपारण और महाराजगंज आई हैं.
कांग्रेस अबतक कुल 212 उम्मीदवारों की घोषणा कर चुकी है
लोकसभा चुनाव 2024 के लिए कांग्रेस नौ अलग-अलग सूचियों में अब तक 212 उम्मीदवारों की घोषणा कर चुकी है. देश में 18वीं लोकसभा के लिए चुनाव 19 अप्रैल से शुरू होंगे। इसके बाद छह और चरणों में 26 अप्रैल, सात मई, 13 मई, 20 मई, 25 मई और एक जून को मतदान होगा. मतगणना चार जून को होगी.
भाजपा-आरएसएस जहर की तरह, लोकतंत्र को हराने के लिए सभी एकजुट हों: खरगे
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने रविवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) की तुलना ‘जहर’ से करते हुए कहा कि लोकतंत्र एवं संविधान को बचाने लिए सभी को मिलकर भाजपा को पराजित करना होगा. खरगे ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर ‘तानाशाही’ के विचार में विश्वास करने का आरोप लगाया और दावा किया कि जब तक प्रधानमंत्री मोदी तथा उनकी विचारधारा को सत्ता से नहीं हटाया जाएगा, तब तक देश में सुख और समृद्धि नहीं आ सकती.
Deoghar News: हम चुनाव हारे, प्रदर्शन बेहतर, गोड्डा लोकसभा चुनाव परिणाम की समीक्षा के बाद बोले बलमुचु
लोकसभा चुनाव 2024 में संविधान बदलने व आरक्षण समाप्त किए जाने का दुष्प्रचार कर जीता इंडिया, लातेहार में बोले बाबूलाल मरांडी
लोकसभा चुनाव रिजल्ट 2024 की समीक्षा का खाका तैयार, 20 जून से झारखंड कांग्रेस की कमेटी करेगी रिव्यू
लोकसभा चुनाव में हार के बाद झामुमो प्रत्याशी का कांग्रेस पर गंभीर आरोप, हेमंत सोरेन को लिखा पत्र