Exit Polls : कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने एग्जिट पोल पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि इसका नाम एग्जिट पोल नहीं, मोदी मीडिया पोल है. यह मोदी जी का पोल है, फैंटेसी पोल है, इसका सच्चाई से कोई लेना-देना नहीं है. राहुल गांधी ने पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए कहा कि इंडिया गठबंधन को 295 सीटें मिलेंगी. उन्होंने कहा कि सिद्धू मूसेवाला का साॅन्ग सुना है आपने 295, उतनी ही सीटें हमें मिलेंगी.
जयराम रमेश ने एग्जिट पोल को बताया बोगस
कांग्रेस के नेता आज बैठक कर रहे थे. यह बैठक पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुग खरगे के नेतृत्व में आयोजित की गई थी. बैठक में चर्चा क्या हुई, इसपर राहुल गांधी ने कुछ नहीं कहा, लेकिन उन्होंने यह बताया कि 4 जून को इंडिया गठबंधन की सरकार बनने जा रही है. कांग्रेस पार्टी की बैठक 4 जून की तैयारियों को लेकर आयोजित की गई थी जिसमें कांग्रेस के कई वरिष्ठ नेता शामिल हुए. बैठक के बाद कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने मीडिया के सामने कहा कि यह एग्जिट पोल फर्जी है. उन्होंने कहा कि हमारे निवर्तमान प्रधानमंत्री और गृहमंत्री निवर्तमान गृहमंत्री एक मनोवैज्ञानिक खेल कर रहे हैं. वे इस तरह के पोल से हमारे हौसले को तोड़ना चाहते हैं. वे हमारे ऊपर दबाव बनाना चाहते हैं, जबकि सच्चाई यह है कि इंडिया गठबंधन को 4 जून को किसी भी हालत में 295 से कम सीटें नहीं मिलेंगी. जयराम रमेश ने एग्जिट पोल को सरकारी और जाली बताया है.
#WATCH | Congress leader Rahul Gandhi says, "It is not exit poll, it is Modi media poll. It is his fantasy poll."
— ANI (@ANI) June 2, 2024
When asked about the number of seats for INDIA alliance, he says, "Have you heard Sidhu Moose Wala's song 295? 295." pic.twitter.com/YLRYfM4xwW
Also Read : Assembly Election Results 2024: अरुणाचल प्रदेश में फिर बीजेपी सरकार, सिक्किम में SKM का धमाल
जदयू ने Exit Poll को बताया सच्चाई के करीब, नीतीश के वोट बैंक का इंटैक्ट रहने का दावा
बाबर आजम ने की गावस्कर से मुलाकात, 9 जून को आमने-सामने होंगे भारत-पाक
इंडिया गठबंधन की बनेगी सरकार, केसी वेणुगोपाल का दावा
एग्जिट पोल पर चर्चा करते हुए कांग्रेस नेता केसी वेणुगोपाल ने कहा कि यह पोल बोगस है. इंडिया गठबंधन की सरकार देश में बनने जा रही है और इस बात को लेकर हमारे सभी नेता आश्वस्त हैं. उन्होंने कहा कि इंडिया गठबंधन सरकार बनाने जा रही है. जब उनसे यह पूछा गया कि इंडिया गठबंधन को कितनी सीटें मिलेंगी तो उन्होंने भी यह कहा कि हमें 295 सीटें मिलेंगी. हालांकि केसी वेणुगोपाल ने इस बात का कोई जवाब नहीं दिया कि उनकी सरकार बनी तो प्रधानमंत्री कौन होगा.
#WATCH | Delhi: On the exit polls for #LokSabhaElections2024 , Assam Congress president Bhupen Kumar Borah says, "We are going to get a minimum of 7 seats in Assam. Our vote share in Assam is also going to increase in comparison to 2021. The effect of the INDIA alliance has been… pic.twitter.com/yEJBTvgOv1
— ANI (@ANI) June 2, 2024
Deoghar News: हम चुनाव हारे, प्रदर्शन बेहतर, गोड्डा लोकसभा चुनाव परिणाम की समीक्षा के बाद बोले बलमुचु
लोकसभा चुनाव 2024 में संविधान बदलने व आरक्षण समाप्त किए जाने का दुष्प्रचार कर जीता इंडिया, लातेहार में बोले बाबूलाल मरांडी
लोकसभा चुनाव रिजल्ट 2024 की समीक्षा का खाका तैयार, 20 जून से झारखंड कांग्रेस की कमेटी करेगी रिव्यू
लोकसभा चुनाव में हार के बाद झामुमो प्रत्याशी का कांग्रेस पर गंभीर आरोप, हेमंत सोरेन को लिखा पत्र