Rahul Gandhi: ‘राहुल गांधी को प्रधानमंत्री बनाने के लिए पाकिस्तान उतावला’, फवाद चौधरी की तारीफ पर प्रधानमंत्री मोदी ने कसा तंज
Rahul Gandhi: लोकसभा चुनाव 2024 के बीच पाकिस्तानी नेता फवाद चौधारी ने कांग्रेस सांसद राहुल गांधी की जमकर तारीफ कर दी है. इसपर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष पर जमकर निशाना साधा.
By ArbindKumar Mishra | May 2, 2024 5:51 PM
Rahul Gandhi: पाकिस्तान में इमरान खान की कैबिनेट में मंत्री रहे चौधरी फवाद हुसैन ने कथित तौर पर अपने सोशल मीडिया हैंडल पर राहुल गांधी का एक वीडियो साझा किया था और उनकी तारीफ की थी. उन्होंने वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा, राहुल गांधी ऑन फॉयर. फवाद ने एक ओर राहुल गांधी की तारीफ की, तो दूसरी ओर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ जहर भी उगला. फवाद ने कहा, अतिवादियों के खिलाफ जो भी बोलेगा, वो उसके समर्थन में रहेंगे. इमरान की पार्टी के नेता फवाद ने राहुल गांधी की तारीफ करते हुए कहा, वो ऐसे हर व्यक्ति का समर्थन करेंगे, जो सही बात कहता है. उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी के खिलाफ जहर उगलते हुए कहा, पीएम मोदी को रोहना जरूरी है.
फवाद चौधरी के बयान पर प्रधानमंत्री मोदी ने राहुल गांधी पर कसा तंज
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस को ‘पाकिस्तान का मुरीद’ करार देते हुए आरोप लगाया कि भारत की सबसे पुरानी पार्टी आज जब ‘मर’ रही है तो उसके लिए पड़ोसी मुल्क के नेता दुआ कर रहे हैं और ‘शहजादे’ को प्रधानमंत्री बनाने के लिए उतावले हैं क्योंकि देश के दुश्मन यहां एक कमजोर सरकार चाहते हैं. मोदी ने कटाक्ष किया, संयोग देखिए, आज भारत में कांग्रेस कमजोर हो रही है. मजा ये है कि यहां कांग्रेस मर रही है और वहां पाकिस्तान रो रहा है. कांग्रेस के लिए अब पाकिस्तानी नेता दुआ कर रहे हैं. शहजादे (राहुल गांधी की ओर इशारा करते हुए) को प्रधानमंत्री बनाने के लिए पाकिस्तान उतावला है. उन्होंने कहा, यह आश्चर्य की बात नहीं है क्योंकि हम पहले से ही जानते हैं कि कांग्रेस पाकिस्तान की ‘मुरीद’ है. पाकिस्तान और कांग्रेस की साझेदारी का पर्दाफाश हो गया है. यह दिखाता है कि देश के दुश्मन भारत में मजबूत नहीं बल्कि कमजोर सरकार चाहते हैं.
मोदी की मजबूत सरकार न तो झुकती है और न ही रुकती है
पीएम मोदी ने कहा, एक कमजोर सरकार जो 26/11 के मुंबई आतंकी हमले के समय थी. वे एक भ्रष्ट सरकार चाहते हैं जो 2014 से पहले थी. लेकिन मोदी की मजबूत सरकार न तो झुकती है और न ही रुकती है. उन्होंने कहा कि अब पहले जैसी स्थिति नहीं है जब कांग्रेस सत्ता में थी, अब पाकिस्तान के आतंक के टायर पंक्चर हो गए है. मोदी ने कहा, जो देश अतीत में आतंक का निर्यात करता था, वह अब आटा आयात करने के लिए जूझ रहा है. जिन हाथों में बम होते थे, वे अब ‘भीख का कटोरा’ पकड़े हुए हैं.