Kanhaiya Kumar: कन्हैया कुमार के ऊपर स्याही फेंकने के आरोप में अन्य लोगों की दिल्ली पुलिस तलाश कर रही है. डीसीपी नॉर्थ ईस्ट जॉय तिर्की ने इसकी जानकारी दी.
17 मई को कन्हैया कुमार पर हुआ था स्याही से हमला
उत्तर-पूर्वी दिल्ली लोकसभा सीट के लिए कांग्रेस उम्मीदवार कन्हैया कुमार पर 17 मई शुक्रवार को निर्वाचन क्षेत्र में कुछ लोगों ने स्याही फेंककर हमला किया गया था. घटना न्यू उस्मानपुर इलाके में आम आदमी पार्टी (आप) के कार्यालय के बाहर उस समय हुई जब कन्हैया स्थानीय पार्षद छाया शर्मा के साथ पार्टी की एक बैठक में शामिल होने के बाद बाहर आ रहे थे.
Delhi | An accused, Ajay Kumar was arrested yesterday for throwing ink on Congress candidate from North East Delhi Kanhaiya Kumar was in a meeting in the AAP Office, on 17th May. Efforts are being made to round up the others: DCP North East Joy Tirkey https://t.co/FXpg4mX4r1
— ANI (@ANI) May 21, 2024
छाया शर्मा ने मारपीट और दुर्व्यवहार का भी लगाया आरोप
छाया शर्मा की ओर से की गयी एक शिकायत के मुताबिक, कुछ लोग आये और कन्हैया कुमार के गले में माला डाल दी. माला पहनाने के बाद कुछ लोगों ने कन्हैया कुमार पर स्याही फेंक दी. कन्हैया कुमार और उनके साथ मारपीट की कोशिश की गई. जब छाया शर्मा ने बीच-बचाव करने की कोशिश की तो उन्होंने उनके साथ भी दुर्व्यवहार किया और धमकी दी.
कन्हैया ने बीजेपी ने लगाया आरोप
कन्हैया कुमार ने एक बयान में आरोप लगाया कि हमले का आदेश निर्वाचन क्षेत्र से भाजपा के उम्मीदवार मनोज तिवारी ने दिया था. कन्हैया ने दावा किया कि मौजूदा सांसद तिवारी उनकी बढ़ती लोकप्रियता से निराश हैं और इसीलिए उन्होंने उन पर हमला करने के लिए गुंडे भेजे.उन्होंने कहा कि हिंसा का जवाब जनता 25 मई को वोट से देगी. राष्ट्रीय राजधानी में लोकसभा चुनाव के छठे चरण में 25 मई को मतदान होगा.
कन्हैया पर भाजपा के ‘गुंडों’ ने हमला किया, ये हताशा का प्रमाण है : कांग्रेस
कांग्रेस ने उत्तर-पूर्वी दिल्ली लोकसभा क्षेत्र से अपने उम्मीदवार कन्हैया कुमार पर हुए हमले की निंदा करते हुए आरोप लगाया कि भारतीय जनता पार्टी से जुड़े ‘गुंडों’ ने इस घटना को अंजाम दिया है क्योंकि इस चुनाव में हार को देखते हुए सत्तारूढ़ पार्टी हताशा में हिंसा पर उतर आई है. पार्टी के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल ने कहा कि इस तरह के हमले से कन्हैया घबराने वाले नहीं हैं तथा ‘इंडिया’ गठबंधन का हर कार्यकर्ता उनके साथ खड़ा है.
Also Read: अरविंद केजरीवाल का दावा – 4 जून को मोदी सरकार जाएगी, इंडिया गठबंधन को मिलेगी 300 से अधिक सीटें
Deoghar News: हम चुनाव हारे, प्रदर्शन बेहतर, गोड्डा लोकसभा चुनाव परिणाम की समीक्षा के बाद बोले बलमुचु
लोकसभा चुनाव 2024 में संविधान बदलने व आरक्षण समाप्त किए जाने का दुष्प्रचार कर जीता इंडिया, लातेहार में बोले बाबूलाल मरांडी
लोकसभा चुनाव रिजल्ट 2024 की समीक्षा का खाका तैयार, 20 जून से झारखंड कांग्रेस की कमेटी करेगी रिव्यू
लोकसभा चुनाव में हार के बाद झामुमो प्रत्याशी का कांग्रेस पर गंभीर आरोप, हेमंत सोरेन को लिखा पत्र