Table of Contents
- 90 वर्षीया बुजुर्ग महिला को गोद में उठाकर ले जा रहा था बूथ पर
- फर्स्ट टाइम वोटर्स में भी दिखा मतदान का उत्साह
- गोद में बच्चा लेकर वोट देने पहुंची महिला वोटर
- भीषण गर्मी में जमुवा के विभिन्न मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की भीड़
Lok Sabha Chunav 2024: कोडरमा-झारखंड में लोकसभा चुनाव 2024 के दूसरे चरण में आज सोमवार को चतरा, कोडरमा व हजारीबाग लोकसभा सीटों पर वोटिंग हो रही है. मतदाता शाम पांच बजे तक वोटिंग कर सकेंगे. कोडरमा लोकसभा क्षेत्र में सुबह से ही मतदाताओं में उत्साह दिख रहा है. यहां के बूथों पर लोकतंत्र की असली तस्वीर दिखी. फर्स्ट टाइम वोटर से लेकर 90 साल की बुजुर्ग महिला के साथ-साथ नारी शक्ति ने गोद में बच्चे को लेकर मतदान किया.
90 वर्षीया बुजुर्ग महिला को गोद में उठाकर ले जा रहा था बूथ पर
कोडरमा लोकसभा क्षेत्र के पड़रिया बूथ पर लोकतंत्र की असली तस्वीर दिखी. एक युवक 90 वर्षीया बुजुर्ग महिला को गोद में उठाकर मतदान कराने के लिए ले जा रहा था. हर वर्ग में अपने मताधिकार का प्रयोग करने को लेकर उत्साह दिखा.
फर्स्ट टाइम वोटर्स में भी दिखा मतदान का उत्साह
कोडरमा लोकसभा क्षेत्र में बूथ नंबर 264 पर प्रेरणा प्रिया ने पहला वोट डाला. वह पहली बार वोटिंग कर काफी उत्साहित दिखीं. एक तरह जहां बुजुर्ग व महिलाएं मतदान को लेकर जागरूक दिखीं. बूथों पर उनकी भीड़ दिखी, वहीं फर्स्ट टाइम वोटर्स भी मतदान करने को लेकर उत्साहित दिख
गोद में बच्चा लेकर वोट देने पहुंची महिला वोटर
झारखंड की कोडरमा लोकसभा क्षेत्र में बूथों पर न सिर्फ महिलाओं की लंबी कतार दिखी, बल्कि बुजुर्ग भी पीछे नहीं रहे. युवाओं का उत्साह भी दिखा. कोडरमा लोकसभा सीट से इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी विनोद कुमार सिंह के गांव खंभरा में महिलाओं की लंबी कतार दिखी. एक महिला अपने बच्चे को गोद में लेकर वोट देने पहुंची थी.
भीषण गर्मी में जमुवा के विभिन्न मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की भीड़
जमुआ में भीषण गर्मी के बीच मतदाताओं के उत्साह में कोई कमी नहीं दिखी. विभिन्न मतदान केंद्र पर मतदाताओं की लंबी लाइन लगी हुयी है. खासकर महिला वोटरों की संख्या ज्यादा देखने को मिल रही है. सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम के साथ-साथ दिव्यांग वॉटरों के लिए व्हीलचेयर की व्यवस्था की गयी है.
Deoghar News: हम चुनाव हारे, प्रदर्शन बेहतर, गोड्डा लोकसभा चुनाव परिणाम की समीक्षा के बाद बोले बलमुचु
लोकसभा चुनाव 2024 में संविधान बदलने व आरक्षण समाप्त किए जाने का दुष्प्रचार कर जीता इंडिया, लातेहार में बोले बाबूलाल मरांडी
लोकसभा चुनाव रिजल्ट 2024 की समीक्षा का खाका तैयार, 20 जून से झारखंड कांग्रेस की कमेटी करेगी रिव्यू
लोकसभा चुनाव में हार के बाद झामुमो प्रत्याशी का कांग्रेस पर गंभीर आरोप, हेमंत सोरेन को लिखा पत्र