Lok Sabha Election Result 2024: आसनसोल में फिर दिखा बिहारी बाबू का जलवा

Lok Sabha Election Result 2024: आसनसोल में हिंदी भाषी वोटरों की संख्या अधिक है. ममता बनर्जी ने पिछली बार के विजेता शत्रुघ्न सिन्हा को इस बार फिर से आसनसोल से मैदान में उतारा था.

By Vikash Kumar Upadhyay | June 4, 2024 9:23 PM
an image


Lok Sabha Election Result 2024: आसनसोल लोकसभा सीट पर एक बार फिर से बिहारी बाबू शत्रुघ्न सिन्हा का जलवा बरकरार दिखा है. वह अपने निकटतम प्रतिद्वंदी तृणमूल कांग्रेस के एसएस अहलूवालिया से खबर लिखे जाने तक 55 हजार से अधिक वोटों से आगे चल रहे थे.

आसनसोल में हिंदी भाषी वोटरों की संख्या अधिक है. ममता बनर्जी ने पिछली बार के विजेता शत्रुघ्न सिन्हा को इस बार फिर से आसनसोल से मैदान में उतारा था. पिछली बार अहलूवालिया दुर्गापुर-बर्दवान सीट से सांसद चुने गए थे. इस बार भाजपा ने उन्हें आसनसोल से मैदान में उतारा था. लेकिन बिहारी बाबू के सामने उन्हें कड़े संघर्ष का सामना करना पड़ा है. हालांकि इस सीट पर कड़ी टक्कर मिली है और अंतत: 60,5645 (+ 59,564) वोटों से बिहारी बाबू ने जीत हासिल कर ली है. उन्होंने कहा कि वह जीत को लेकर आश्वस्त हैं. क्योंकि ममता बनर्जी ने बंगाल की जनता के लिए काफी काम किया है.

Lok Sabha Election Result 2024: अधीर चौधरी का पिछड़ना कांग्रेस के लिए बड़ा झटका, बहरमपुर से लगातार पांच बार जीत हासिल

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version