Lok Sabha Elections : लोकसभा चुनाव 2024 में बीजेपी ने 400 से ज्यादा सीटों का जादूई आंकड़ा छूने का लक्ष्य तय किया है. इसके लिए वह एनडीए (राष्ट्रीय लोकतांत्रिक गठबंधन) के अपने पुराने और बिछड़े सहयोगियों के साथ गठबंधन की रणनीति पर तेजी से काम कर रही है. पार्टी ने बीते हफ्ते ही 195 सीटों पर उम्मीदवारों का ऐलान कर दिया है. बाकी सीटों पर वह गठबंधन में लड़ सकती है. जिन राज्यों में सीट शेयरिंग का फॉर्मूला तय हो रहा है, उनमें महाराष्ट्र, बिहार, ओडिशा, हरियाणा, पंजाब और कर्नाटक शामिल हैं. इससे पहले पार्टी हरियाणा, तमिलनाडु, कर्नाटक, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना और ओडिशा में सीटों के बंटवारे को लेकर मीटिंग कर चुकी है.
संबंधित खबर
और खबरें