Modi Cabinet : प्रफुल्ल पटेल ने कहा-हमारे गठबंधन में कोई मतभेद नहीं, बस मैं डिमोशन नहीं चाहता
प्रफुल्ल पटेल ने कहा- मैं पहले कैबिनेट मंत्री रह चुका है, इसलिए व्यक्तिगत तौर पर यह मेरे लिए डिमोशन जैसा होगा, इसलिए मैं अभी मंत्री पद की शपथ नहीं लेना चाहता हूं.
By Rajneesh Anand | June 9, 2024 6:46 PM
Modi Cabinet : हमारे गठबंधन में कोई मतभेद नहीं है, हमसब मिलकर काम कर रहे हैं. हमारे बीच कोई तनाव नहीं है. उक्त बातें एनसीपी के नेता प्रफुल्ल पटेल ने आज मीडिया से बात करते हुए कही. उन्होंने बताया कि कल रात हमें बताया गया कि हमारी पार्टी को एक स्वतंत्र प्रभार वाला राज्यमंत्री का पद दिया जाएगा. मैं पहले कैबिनेट मंत्री रह चुका है, इसलिए व्यक्तिगत तौर पर यह मेरे लिए डिमोशन जैसा होगा, इसलिए मैं अभी मंत्री पद की शपथ नहीं लेना चाहता हूं. इस बारे में बीजेपी के नेताओं को सूचना दे दी गई है, जिसके बाद उन्होंने यह कहा है कि वे इस मामले में कोई रास्ता निकालेंगे.
एनडीए के तमाम घटक दल शामिल
गौरतलब है कि नरेंद्र मोदी आज प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे और उनके साथ उनका मंत्रिमंडल भी शपथ लेगा. अब तक जो सूचना आई है उसके अनुसार नरेंद्र मोदी के साथ 65 या उससे अधिक मंत्री शपथ लेंगे. मंत्री बनने वालों की सूची में बीजेपी और उनके तमाम सहयोगी दल जो एनडीए के सदस्य है, उनकी उपस्थिति नजर आ रही है, लेकिन एनसीपी का कोई व्यक्ति संभावित मंत्रियों की सूची में नजर नहीं आया, जिसके बाद यह से यह चर्चा गर्म हो गई थी कि गठबंधन में सबकुछ ठीक नजर नहीं आ रहा है.
इसी कयास के बाद प्रफुल्ल पटेल ने मीडिया के सामने स्पष्टीकरण दिया है. नरेंद्र मोदी अब से कुछ देर बाद यानी शाम 7:15 बजे प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे. यह उनका लगातार तीसरा कार्यकाल है. एनडीए को इस चुनाव में पूर्ण बहुमत मिला है और कुल 292 सीटें उनके खाते में आई हैं, बीजेपी को कुल 240 सीटें मिली हैं. वहीं इंडिया गठबंधन को 232 सीटें मिली हैं.