Narendra Modi: ताबड़तोड़ रैली के बाद पीएम मोदी का आंध्र प्रदेश में मेगा रोड शो, पित्रोदा के बयान पर राहुल पर निशाना
Narendra Modi: लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस समय ताबड़तोड़ रैली और जनसभा कर रहे हैं. बुधवार को पीएम मोदी तेलंगाना में थे, जहां उन्होंने रैली की और फिर आंध्र प्रदेश में मेगा रोड शो किया.
By ArbindKumar Mishra | May 8, 2024 8:47 PM
Narendra Modi: पीएम मोदी ने टीडीपी प्रमुख एन चंद्रबाबू नायडू और जन सेना पार्टी प्रमुख पवन कल्याण के साथ आंध्र प्रदेश के विजयवाड़ा में रोड शो किया. रोड शो के दौरान बड़ी संख्या में लोग पीएम मोदी की एक झलक पाने के लिए सड़क के दोनों छोर पर खड़े दिखे. रोड शो के दौरान सुरक्षा के कडे इंतजाम किए गए थे. इससे पहले पीएम मोदी ने कई जनसभा और रैली को संबोधित किया. जिसमें सैम पित्रोदा के बयान पर कांग्रेस और राहुल गांधी पर जमकर निशाना साधा.
#WATCH | PM Modi along with TDP chief N Chandrababu Naidu and Jana Sena Party chief Pawan Kalyan holds a roadshow in Andhra Pradesh's Vijayawada pic.twitter.com/OkwuxxHVnb
द्रौपदी मुर्मू को राष्ट्रपति चुनाव में हराने के लिए कांग्रेस इतनी कोशिश क्यों की: पीएम मोदी
तेलंगाना के वारंगल में एक जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा, मैं बहुत सोच रहा था कि द्रौपदी मुर्मू जिनकी बहुत अच्छी प्रतिष्ठा है और वह आदिवासी परिवार की बेटी हैं, तो फिर कांग्रेस उन्हें राष्ट्रपति चुनाव में हराने के लिए इतनी कोशिश क्यों की थी, लेकिन आज मुझे पता चल गया. उन्होंने कहा, शहजादे के दार्शनिक और मार्गदर्शक अंकल ने बड़ा राज जाहिर किया है. उन्होंने बताया कि जिनकी त्वचा का रंग काला है, वे सभी अफ्रीका के रहने वाले हैं. प्रधानमंत्री ने आरोप लगाया कि इसका मतलब है कि उन्होंने (पित्रोदा ने) त्वचा के रंग के आधार पर देश के कई लोगों को गाली दी. मोदी ने कहा कि त्वचा का रंग चाहे जो भी हो, देशवासी भगवान श्रीकृष्ण की पूजा करते हैं जिनकी त्वचा का रंग हम सभी की तरह था.
#WATCH | Addressing a public gathering in Warangal, Telangana, PM Modi says "I was thinking a lot that Droupadi Murmu who has a very good reputation and is the daughter of Adiwasi family, then why is Congress trying so hard to defeat her but today I got to know the reason. I got… pic.twitter.com/nPJLQ6DQ3Z