Narendra Modi Varanasi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी में मेगा रोड शो किया. रोड शो की शुरुआत लंका चौक से हुई. रोड शो में प्रधानमंत्री के साथ उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ भी मौजूद थे. पीएम मोदी वाराणसी से मौजूदा सांसद और उम्मीदवार हैं. कांग्रेस ने यूपी पार्टी प्रमुख अजय राय को वाराणसी से मैदान में उतारा है.
रोड शो के बाद पीएम मोदी ने की काशी विश्वनाथ की पूजा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वाराणसी में मेगा रोड शो किया. रोड शो खत्म करने के बाद उन्होंने काशी विश्वनाथ मंदिर में पूजा की. जब पीएम मोदी पूजा कर रहे थे, तब उनके साथ यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी गर्भगृह में मौजूद थे.
#WATCH | Uttar Pradesh: Prime Minister Narendra Modi offers prayer at Kashi Vishwanath temple in Varanasi. pic.twitter.com/R7WAnq939d
— ANI (@ANI) May 13, 2024
#WATCH | Prime Minister Narendra Modi starts his roadshow from Lanka Chowk in Varanasi. Uttar Pradesh CM Yogi Adityanath is also present with him.
— ANI (@ANI) May 13, 2024
PM Modi is the sitting MP and candidate from Varanasi. Congress has fielded UP party chief Ajay Rai from Varanasi. pic.twitter.com/rgXlkQgaPQ
पीएम मोदी के रोड शो में उमड़ा जनसैलाब
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वागत के लिए वाराणसी में भारी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता और समर्थक एकत्र हुए. पीएम मोदी के रोड शो में जनसैलाब उमड़ पड़ा है. सड़क के दोनों कतार पर खड़े होकर लोगों ने पीएम मोदी का स्वागत किया. रोड शो के दौरान मोदी-मोदी के नारे भी लग रहे हैं.
पीएम मोदी के रोड शो में नजर आया हमशक्ल
पीएम मोदी के रोड शो में लोगों का उत्साह चरम पर है. प्रधानमंत्री मोदी का एक हमशक्ल भी रोड शो में शामिल हुआ. उसने कहा, यह एक शानदार अनुभव था (पीएम मोदी का रोड शो देखना). पीएम मोदी तीसरी बार प्रधानमंत्री बनेंगे. वह वाराणसी से 10 लाख से ज्यादा वोट हासिल करेंगे.
#WATCH | Uttar Pradesh: A person of slight resemblance to PM Modi comes in support of PM Modi during his roadshow in Varanasi.
— ANI (@ANI) May 13, 2024
He says, "It was a great experience (to witness PM Modi's roadshow)…PM Modi will become the Prime Minister for the third time. He will win more than… pic.twitter.com/goZ4jXbSbC
वाराणसी के लोगों का क्या है कहना
वाराणसी में पीएम नरेंद्र मोदी के रोड शो में शामिल एक स्थानीय महिला ने कहा, पिछले दस वर्षों में मैंने वाराणसी में बहुत विकास देखा है और यह सब पीएम मोदी के कारण है. मुझे उम्मीद है कि इस बार भी वह जीतेंगे. उम्मीद है कि वह सत्ता में आएंगे और लोगों का कल्याण करेंगे. मैं भीड़ देखकर मैं वास्तव में आश्चर्यचकित हूं. एक अन्य स्थानीय महिला ने कहा, पीएम मोदी को टक्कर देने वाला कोई नहीं है. वाराणसी बहुत बदल गया है. सब कुछ व्यवस्थित हो गया है. पीएम मोदी के रोड शो पर एक स्थानीय निवासी ने कहा, इतनी बढ़िया तैयारी पहले कभी नहीं हुई थी. करीब 4-5 किलोमीटर तक सारी तैयारियां हो चुकी हैं. लोगों का ये जनसैलाब ऐतिहासिक है.
#WATCH | Uttar Pradesh: "For the past ten years I have seen a lot of development in Varanasi and it is all because of PM Modi. I hope this time also he wins…Hope he comes to power and does welfare for the people. I am really amazed to see the crowd…," says a local resident… pic.twitter.com/zvLlomWCBB
— ANI (@ANI) May 13, 2024
रोड शो से पहले पीएम मोदी ने महामना की प्रतिमा पर किया माल्यार्पण
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने रोड शो से पहले वाराणसी में पंडित मदन मोहन मालवीय की प्रतिमा पर श्रद्धांजलि अर्पित की. पीएम मोदी वाराणसी से मौजूदा सांसद और उम्मीदवार हैं. वह मंगलवार को लोकसभा चुनाव 2024 के लिए अपना नामांकन दाखिल करेंगे.
#WATCH | Uttar Pradesh: Prime Minister Narendra Modi pays tribute to Pandit Madan Mohan Malaviya's statue in Varanasi, ahead of his roadshow.
— ANI (@ANI) May 13, 2024
PM Modi is the sitting MP and candidate from Varanasi. He will file his nomination for the #LokSabhaElections2024 tomorrow. pic.twitter.com/MjmHPDhkKX
प्रभु श्रीराम की इच्छा है कि उनका भक्त फिर देश का प्रधानमंत्री बने: मुख्यमंत्री योगी
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लोकसभा चुनाव में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की जीत का दावा करते हुए सोमवार को कहा कि प्रभु श्रीराम भी यही चाहते हैं कि उनका परम भक्त एक बार फिर देश की सत्ता संभाले. सरैनी में भाजपा उम्मीदवार दिनेश प्रताप सिंह को चुनाव जिताने की अपील करते हुए योगी आदित्यनाथ ने कहा कि राहुल गांधी वोट मांगते हैं रायबरेली से, लेकिन उनको समर्थन पाकिस्तान से मिलता है. योगी आदित्यनाथ ने कहा, चौथे चरण के मतदान के साथ ही मोदी लहर अब सुनामी बन चुकी है.
Deoghar News: हम चुनाव हारे, प्रदर्शन बेहतर, गोड्डा लोकसभा चुनाव परिणाम की समीक्षा के बाद बोले बलमुचु
लोकसभा चुनाव 2024 में संविधान बदलने व आरक्षण समाप्त किए जाने का दुष्प्रचार कर जीता इंडिया, लातेहार में बोले बाबूलाल मरांडी
लोकसभा चुनाव रिजल्ट 2024 की समीक्षा का खाका तैयार, 20 जून से झारखंड कांग्रेस की कमेटी करेगी रिव्यू
लोकसभा चुनाव में हार के बाद झामुमो प्रत्याशी का कांग्रेस पर गंभीर आरोप, हेमंत सोरेन को लिखा पत्र