Lok Sabha Election 2024: शरद पवार गुट ने उम्मीदवारों की सूची जारी की, भिवंडी से सुरेश और बारामती से सुप्रिया सुले को टिकट
Lok Sabha Election 2024: राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) शरद चंद्र पवार ने लोकसभा चुनाव 2024 के लिए उम्मीदवारों की सूची गुरुवार को जारी कर दी. जिसमें 7 लोकसभा सीट पर उम्मीदवारों के नाम की घोषणा की गई है. शरद पवार गुट ने भिवंडी सीट से सुरेश म्हात्रे को उम्मीदवार बनाया है, जबकि बजरंग सोनावणे को पार्टी ने बीड सीट से चुनावी मैदान में उतारा है.
By ArbindKumar Mishra | April 4, 2024 7:13 PM
Lok Sabha Election 2024: शरद पवार की बेटी और मौजूदा सांसद सुप्रिया सुले को पार्टी ने बारामती से टिकट दिया है. मालूम हो 2019 लोकसभा चुनाव में भी सुप्रिया सुले ने इसी सीट से चुनाव लड़ा था और धमाकेदार जीत दर्ज की थी. उन्होंने 686714 वोट लाकर जीत दर्ज की थी. उन्होंने बीजेपी के कंचन राहुल कूल को हराया था. कंचन को कुल 530940 वोट मिले थे.
NCP (Sharad Pawar) announced the name of its candidate from Bhiwandi seat; Suresh Mhatre will be the candidate from Bhiwandi. Bajrang Sonawane will be the candidate from the Beed seat. pic.twitter.com/vH5ALrVH1m
महाराष्ट्र की बाकी बची कुछ लोकसभा सीट को लेकर मतभेद दूर करने के लिए बुधवार को शिवसेना (यूबीटी), कांग्रेस और राकांपा (शरदचंद्र पवार) के गठबंधन ‘महा विकास आघाडी’ (एमवीए) की बैठक बेनतीजा रही थी. कांग्रेस प्रदेश इकाई के प्रमुख नाना पटोले ने बैठक के बाद कहा था कि उनकी पार्टी सांगली, भिवंडी और मुंबई की कुछ सीट को लेकर अडिग है. अब देखने वाली बात है कि जब कांग्रेस ने भिवंडी से दावा ठोका था और इसपर शरद पवार गुट ने अपने उम्मीदवार उतार दिए, तो कांग्रेस क्या करती है. मालूम हो महाराष्ट्र में उत्तर प्रदेश के बाद सबसे अधिक 48 लोकसभा सीट हैं. एमवीए नेताओं के अनुसार केवल चार या पांच सीट को लेकर मतभेद है और तीनों घटक राज्य की अधिकतर सीट को लेकर सहमत हैं.