Amit Shah: ‘पाकिस्तान को घुसकर मारा’, जानें बालाकोट स्ट्राइक, पुलवामा और UCC पर क्या बोले अमित शाह
Amit Shah: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने न्यूज एजेंसी एएनआई के साथ खास बातचीत में बालाकोट सर्जिकल स्ट्राइक, पुलवामा हमले और UCC को लेकर जवाब दिया.
By ArbindKumar Mishra | May 16, 2024 6:31 PM
Amit Shah: विपक्ष द्वारा एक बार फिर बालाकोट स्ट्राइक और पुलवामा हमले के मुद्दे को उछालने और मोदी सरकार पर सवाल उठाने पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, नरेंद्र मोदी ने पाकिस्तान को उसके घर में घुस कर मारा है. उन्होंने कहा, अगर उन्होंने सर्जिकल स्ट्राइक और एयर स्ट्राइक के बाद पाकिस्तान की प्रतिक्रिया देखी होती तो वे ऐसा नहीं कहते. अमित शाह ने विपक्ष के नेताओं को छोटी मानसिकता वाला बताया और कहा, ‘इंडिया’ गठबंधन के नेता लोगों को गुमराह कर रहे हैं. अमित शाह ने कहा सोनिया-मनमोहन सरकार के 10 साल में इतने बम धमाके हुए क्या उनमें से किसी के लिए कोई ठोस जवाब दिया गया? जयपुर, मुंबई, अहमदाबाद, मालेगांव में बम धमाके हुए, लेकिन आपने क्या किया. आपने अपना अल्पसंख्यक वोट बैंक खोने के डर से इसका विरोध भी नहीं किया. अपने वोट बैंक की वजह से. नरेंद्र मोदी ने पाकिस्तान को उसके घर के अंदर घुसकर मारा.
#WATCH | On Opposition raking up Balakot strike and Pulwama attack once again recently, Union Home Minister Amit Shah says, "…Narendra Modi ne ghar mein ghus kar maara hai. BJP Government has transformed the situation in Kashmir after the abrogation of Article 370…"
अनुच्छेद 370 निरस्त होने के बाद कश्मीर में स्थिति बदल गई
गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, बीजेपी सरकार ने अनुच्छेद 370 को निरस्त करने के बाद कश्मीर में स्थिति बदल दी है. धारा 370 जाने के बाद कश्मीर पूरी तरह से बदल गया है. 33 साल के बाद वहां ताजिया का जुलूस निकला. 2 करोड़ 11 लाख पर्यटक वहां आए. पत्थरबाजी की घटना पूरे साल में एक भी नहीं हुई. कश्मीर में हर घर में हमने गैस पहुंचाया, नल-जल योजना का लाभ दिया गया. कश्मीर के सभी लोगों को 5 लाख रुपये तक का स्वास्थ्य लाभ दिया जा रहा है. वहां के लिए हमने कठोर कार्रवाई भी की है. जिन घर से पत्थरबाजी की घटना में लोग शामिल हुए, उन्हें सरकारी नौकरी से हाथ धोना पड़ा. इसके अलावा आतंकवादियों के साथ साठगांठ रखने वालों को भी सरकार नौकरी का लाभ नहीं दिया जा रहा. जो लोग भारत के संविधान को नहीं मानते थे, उन्होंने अब दो दिन पहले चुनाव में वोट डाला है. फारूक अब्दुल्ला के शासन काल में वहां 7-10% मतदान होता था, लेकिन एक दिन पहले यह 36% तक पहुंच गया, पहली बार, 35% प्रवासी कश्मीरी पंडितों ने अपना वोट डाला.
UCC पर क्या बोले अमित शाह
UCC पर केंद्रीय गृह मंत्री और भाजपा नेता अमित शाह ने कहा, निश्चित तौर पर UCC हमारे संकल्प पत्र का एक अहम मुद्दा है. UCC हम लाएंगे. एक देश-एक चुनाव का नियम भी हम लाना चाहते हैं. अमित शाह से जब पूछा गया कि तमाम विपक्षी पार्टियां यूसीसी का विरोध कर रही हैं, उन्होंने कहा है कि वो यूसीसी लाने नहीं देंगे, तो उन्होंने कहा, विपक्ष ने अनुक्षेद 370 का भी विरोध किया था. लेकिन हम उसे लेकर आय. उसी तरह यूसीसी भी हम लेकर आएंगे.