PM Modi Gujarat: गुजरात के साबरकांठा में रैली को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, 10 साल पहले तक देश आतंकवाद की आग में जल रहा था. जब आतंकवादी आते थे तो बहुत बड़ी घटना करते थे, जैसे मुंबई में उन्होंने 26/11 किया. यूपीए सरकार पर हमला करते हुए पीएम मोदी ने कहा, उस समय की सरकार डॉजियर भेजती थी. आज का भारत आतंक के आकाओं को डॉज़ियर नहीं डोज देता है और घर में घुसकर मारता है.
कांग्रेस और INDI गठबंधन फेक फैक्ट्री बन चुका है : पीएम मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, आज कांग्रेस और उनका INDI गठबंधन एक फेक फैक्ट्री बन चुका है. खुद तो मोहब्बत की दुकान की बात करते हैं लेकिन उनकी मोहब्बत की दुकान ऐसी है जो फेक सामान, फेक नारे, फेक वादें बांटने में लगी है.
#WATCH | Gujarat: Addressing a public rally in Sabarkantha's Himatnagar, PM Modi says, "When the terrorists were coming to India and doing attacks, the weak government at that time used to send dossiers… Today's New India does not send dossiers, it gives dose to terrorists…… pic.twitter.com/0HK1oMbGw5
— ANI (@ANI) May 1, 2024
कांग्रेस के सपने आग में राख हो चुके हैं : मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, कांग्रेस का शहजादा कह रहा है कि अगर मोदी तीसरी बार आया तो फिर से देश में आग लग जाएगी. दरअसल, कांग्रेस के सपने आग में राख हो चुके हैं. इस देश के लोगों ने कांग्रेस के हर इरादे को जान लिया है इसलिए निराशा की गर्त में डूबी कांग्रेस जो अपनी पार्टी को नहीं संभाल पा रही वह आज सत्ता प्राप्त करने के लिए निकली है. ये सरेआम किस भाषा का इस्तेमाल करते हैं. उनके बड़े-बड़े नेता देश में विभाजन की बात करते हैं.
चुनौतियों से टकराने दिल्ली गया: मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने साबरकांठा में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, 2014 में जब आपने मुझे दिल्ली भेजा तो छोटे-मोटे काम करने के लिए थोड़ी भेजा था. आपने मुझे चुनौतियों को चुनौती देने के लिए भेजा था, उसे टालने के लिए नहीं, चुनौतियों से टकराने के लिए भेजा था. इस मिट्टी में वह ताकत है, दुनिया ने वह ताकत महात्मा गांधी, सरदार वल्लभ भाई पटेल में देखी है.
कांग्रेस लिखित में गारंटी दे कि वह धर्म के आधार पर आरक्षण नहीं देगी: मोदी
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने दावा किया कि कांग्रेस धर्म के आधार पर आरक्षण देना चाहती है. इसके साथ ही उन्होंने कांग्रेस और उसके गठबंधन में शामिल घटकों को लिखित में यह गारंटी देने की चुनौती दी कि वे ऐसा कभी नहीं करेंगे. गुजरात में लोकसभा चुनाव के लिए मतदान से पहले बनासकांठा जिले के दीसा शहर में एक रैली को संबोधित करते हुए मोदी ने कहा कि जब तक वह और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सत्ता में हैं, तब तक अनुसूचित जाति (एससी), अनुसूचित जनजाति (एसटी), अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) और आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों को नौकरियों और शिक्षा में दिए गए आरक्षण की रक्षा की जाएगी.
Deoghar News: हम चुनाव हारे, प्रदर्शन बेहतर, गोड्डा लोकसभा चुनाव परिणाम की समीक्षा के बाद बोले बलमुचु
लोकसभा चुनाव 2024 में संविधान बदलने व आरक्षण समाप्त किए जाने का दुष्प्रचार कर जीता इंडिया, लातेहार में बोले बाबूलाल मरांडी
लोकसभा चुनाव रिजल्ट 2024 की समीक्षा का खाका तैयार, 20 जून से झारखंड कांग्रेस की कमेटी करेगी रिव्यू
लोकसभा चुनाव में हार के बाद झामुमो प्रत्याशी का कांग्रेस पर गंभीर आरोप, हेमंत सोरेन को लिखा पत्र