Lok Sabha Election 2024: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोटपूतली में चुनावी जनसभा में कहा, आज देश में भाजपा का मतलब है कि विकास व समाधान. कांग्रेस का मतलब है देश की हर बीमारी की जड़. उन्होंने दावा किया, बीजेपी सरकार का तीसरा कार्यकाल ऐतिहासिक व निर्णायक फैसलों का कार्यकाल होने वाला है.
#WATCH | Rajasthan: While addressing the Vijay Shankhnad rally in Kotputli, PM Modi says, "This election is to fulfil the dream of 'Atmanirbhar Bharat'…Modi says to remove corruption…Congress & INDI alliance are not contesting this election for the country but for their own… pic.twitter.com/4xmuvSkfT6
— ANI (@ANI) April 2, 2024
2024 का यह लोकसभा चुनाव विकसित भारत के संकल्प का चुनाव
पीएम मोदी ने चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, 2024 का यह लोकसभा चुनाव विकसित राजस्थान और विकसित भारत के संकल्प का चुनाव है. ये चुनाव भारत को दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनाने के लिए है. यह चुनाव भ्रष्टाचार को जड़ से उखाड़ फेंकने के लिए है.
देश की सियासत दो खेमों में बंटी नजर आ रही: पीएम मोदी
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, 2024 के इस चुनाव में देश की सियासत फिर दो खेमों में बंटी नजर आ रही है. आज एक तरफ राष्ट्रप्रथम का संकल्प लेकर चलने वाली भाजपा है तो दूसरी तरफ देश को लूटने के मौके तलाशने वाली कांग्रेस पार्टी है.
परिवारवादी पार्टियां अपने परिवार को बचाने के लिए कर रही रैलियां
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, आज देश में भाजपा की मजबूत और निर्णायक सरकार की जरूरत और ज्यादा बढ़ गई है. मैं परिवारवादी पार्टियों व उनके भ्रष्टाचार पर सवाल उठाता हूं इसलिए मैं उनके निशाने पर हूं. उन्होंने विपक्ष पर हमला जारी रखते हुए कहा, ये पहला ऐसा चुनाव है जिसमें परिवारवादी पार्टियां अपने परिवार को बचाने के लिए रैलियां कर रही हैं.
INDI गठबंधन का नारा भ्रष्टाचारियों को बचाओ : पीएम मोदी
कोटपूतली में विजय शंखनाद रैली को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा, यह चुनाव ‘आत्मनिर्भर भारत’ के सपने को पूरा करने के लिए है. मोदी कहते हैं भ्रष्टाचार हटाओ. कांग्रेस और INDI गठबंधन इस चुनाव में नहीं लड़ रहे देश लेकिन अपने स्वार्थ के लिए. वो कहते हैं भ्रष्टाचारियों को बचाओ. मोदी कहते हैं भ्रष्टाचार हटाओ. ये पहला चुनाव है जिसमें कांग्रेस पार्टी के नेता खुद चुनाव जीतने की बात नहीं कर रहे बल्कि देश को धमकी दे रहे हैं कि अगर बीजेपी जीतेगी, देश में आग लग जाएगी.
Also Read: क्या है कच्चातिवु द्वीप विवाद, जिस वजह से PM Modi ने कांग्रेस और DMK को घेरा
Deoghar News: हम चुनाव हारे, प्रदर्शन बेहतर, गोड्डा लोकसभा चुनाव परिणाम की समीक्षा के बाद बोले बलमुचु
लोकसभा चुनाव 2024 में संविधान बदलने व आरक्षण समाप्त किए जाने का दुष्प्रचार कर जीता इंडिया, लातेहार में बोले बाबूलाल मरांडी
लोकसभा चुनाव रिजल्ट 2024 की समीक्षा का खाका तैयार, 20 जून से झारखंड कांग्रेस की कमेटी करेगी रिव्यू
लोकसभा चुनाव में हार के बाद झामुमो प्रत्याशी का कांग्रेस पर गंभीर आरोप, हेमंत सोरेन को लिखा पत्र