PM Modi Assam Rally: असम के नलबाड़ी में एक सार्वजनिक रैली को संबोधित करते हुए, पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा, आज राम नवमी का भी ऐतिहासिक अवसर है. 500 वर्षों के इंतजार के बाद, भगवान राम आखिरकार अपने भव्य मंदिर में विराजमान हो गए हैं. पवित्र शहर अयोध्या में राम मंदिर में भगवान राम को ‘सूर्य तिलक’ लगाकर उनकी जयंती मनाई गई.
#WATCH | Assam: 'Jai Shri Ram' slogan being raised by PM Narendra Modi and people present at the rally as PM speaks about the 'Surya Tilak' ritual of Ram Lalla being performed in Ayodhya.
— ANI (@ANI) April 17, 2024
PM Narendra Modi says, "…There is a new atmosphere in the entire country and this… pic.twitter.com/1UoBR1bSwD
अगले 5 वर्षों में, 3 करोड़ और नए घर बनाए जाएंगे
पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा, एनडीए ने देश के प्रत्येक नागरिक तक पहुंचने और उन्हें वे सुविधाएं प्रदान करने का फैसला किया है जिनके वे हकदार हैं. अगले 5 वर्षों में, 3 करोड़ और नए घर बनाए जाएंगे. ये गरीबों और सभी को बिना किसी भेदभाव के मिलेंगे.
मोदी की गारंटी यानी गारंटी पूरा होने की गारंटी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, 2014 में मोदी आपके बीच एक उम्मीद लेकर आया था. 2019 में मोदी एक विश्वास लेकर आया और 2024 में जब मोदी असम की धरती पर आया है तब मोदी गारंटी लेकर आया है. मोदी की गारंटी यानी गारंटी पूरा होने की गारंटी. आज पूरे देश में मोदी की गारंटी चल रही है और नॉर्थ ईस्ट खुद मोदी की गारंटी का गवाह है. जिस उत्तर-पूर्व को कांग्रेस ने केवल समस्याएं दीं, उसे भाजपा ने संभावनाओं के स्रोत में बदल दिया है. कांग्रेस ने अलगाववाद को हवा दी और मोदी ने शांति और सुरक्षा के प्रयास किये. जो काम कांग्रेस 60 साल में नहीं कर पाई, वो मोदी ने 10 साल में कर दिखाया.
पीएम मोदी ने असम की जनता से किया वादा
पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा, मोदी ने गारंटी दी है कि 70 साल से अधिक उम्र के सभी बुजुर्गों को आयुष्मान योजना के तहत 5 लाख रुपये तक मुफ्त इलाज की सुविधा मिलेगी. मोदी उनका ख्याल रखेंगे. बिना किसी भेदभाव के इलाज होंगे.
Also Read: अयोध्या राम मंदिर में श्री रामलला का सूर्य तिलक प्रभात खबर पर लाइव देखने के लिए क्लिक करें
Deoghar News: हम चुनाव हारे, प्रदर्शन बेहतर, गोड्डा लोकसभा चुनाव परिणाम की समीक्षा के बाद बोले बलमुचु
लोकसभा चुनाव 2024 में संविधान बदलने व आरक्षण समाप्त किए जाने का दुष्प्रचार कर जीता इंडिया, लातेहार में बोले बाबूलाल मरांडी
लोकसभा चुनाव रिजल्ट 2024 की समीक्षा का खाका तैयार, 20 जून से झारखंड कांग्रेस की कमेटी करेगी रिव्यू
लोकसभा चुनाव में हार के बाद झामुमो प्रत्याशी का कांग्रेस पर गंभीर आरोप, हेमंत सोरेन को लिखा पत्र