Lok Sabha Election 2024: यूपी की अमेठी लोकसभा सीट से चुनाव लड़ने के सवाल पर रॉबर्ट वाड्रा ने कहा, अगर मैं संसद सदस्य बनने का फैसला करता हूं तो अमेठी के लोग मुझसे अपने निर्वाचन क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करने की उम्मीद करते हैं.
अमेठी के लोग वर्तमान सांसद से परेशान हैं
रॉबर्ट वाड्रा ने एएनआई के साथ बातचीत में कहा, सबसे पहले तो मैं अमेठी और रायबरेली के लिए कहना चाहूंगा कि जो भी वहां का सांसद हो, वहां की जनता की प्रगति की बात करे, उनकी भलाई के बारे सोचे. उनकी सुरक्षा की बात करे. भेद-भाव की बात न करे. वाड्रा ने बीजेपी नेता और मौजूदा सांसद स्मृति ईरानी पर हमला करते हुए कहा, अमेठी के लोग वास्तव में वर्तमान सांसद से परेशान हैं, उन्हें लगता है कि उन्होंने उन्हें चुनकर गलती की है. मेरे ख्याल से मौजूदा सांसद का वहां आना-जाना अधिक नहीं होता है. वाड्रा ने स्मृति ईरानी पर हमला करते हुए कहा, अमेठी की प्रगति के बारे वो नहीं सोच रही हैं. उनका ध्यान केवल इस बात पर रहता है कि कैसे गांधी परिवार के ऊपर आरोप लगाएं और सवाल उठाएं.
Delhi | Robert Vadra says, "I want Priyanka (Gandhi) to become an MP first and then I feel I can also come…I interact with people and there are MPs from different parties. They (MPs) ask me to come along with their party and ask me the reasons for the delay. They also assure me… pic.twitter.com/VTLqEtfsYq
— ANI (@ANI) April 4, 2024
स्मृति ईरानी अपने पद का गलत इस्तेमाल कर रही हैं
रॉबर्ट वाड्रा ने स्मृति ईरानी का नाम लिए बिना कहा, मौजूदा सांसद केवल शोर-शराबा कर रही हैं और अपने पद का गलत इस्तेमाल कर रही हैं. कांग्रेस परिवार ने अमेठी, रायबरेली, सुलतानपुर में वर्षों से काम किया है. लोगों की बहुत प्रगति हुई. मैं फिर से कह रहा हूं कि वहां के लोगों को लग रहा है कि उनसे गलती हुई है, वे फिर से चाह रहे हैं कि गांधी परिवार का कोई भी सदस्य फिर से जीतकर आये. उन्होंने तय कर लिया है कि गांधी परिवार के सदस्य को फिर से भारी मतों से जिताएंगे. वहां कि जनता चाहती है कि अगर मैं राजनीति में अपना पहला कदम रखता हूं और लोकसभा सांसद बनने की सोचता हूं तो अमेठी से ही शुरुआत करूं. मैं अमेठी से 1999 से ही जुड़ा हूं. उस समय की राजनीति कुछ अलग ही थी. वहां के लोग अब भी मेरे साथ जुड़े हैं. मुझे मैसेज भेजते हैं. मेरे जन्मदिन पर बधाई भेजते हैं.
Delhi | On UP's Amethi Lok Sabha constituency, Robert Vadra says, "…The people of Amethi expect me to represent their constituency if I decide to become a member of Parliament…For years, the Gandhi family worked hard in Rae Bareli, Amethi and Sultanpur…The people of Amethi… pic.twitter.com/2kdmgQtrvv
— ANI (@ANI) April 4, 2024
कई पार्टियों से मिल रहे ऑफर : रॉबर्ट वाड्रा
रॉबर्ट वाड्रा ने कहा, मैं चाहता हूं कि पहले प्रियंका गांधी सांसद बनें और फिर मुझे लगता है कि मैं भी आ सकता हूं. उन्होंने कहा, मुझे कई सांसदों ने अपनी पार्टी में शामिल होने का ऑफर दिया है. उन्होंने कहा कि आपको भारी मतों से विजयी बनाएंगे आप हमारी पार्टी में शामिल हो जाइए. वाड्रा ने कहा, पार्टी लाइन से ऊपर उठकर मेरी कई लोगों से दोस्ती है.
Also Read: राहुल गांधी का अपने जीजा रॉबर्ट वाड्रा के साथ कैसा है संबंध, कितनी मजबूत है रिश्तों की डोर?
Deoghar News: हम चुनाव हारे, प्रदर्शन बेहतर, गोड्डा लोकसभा चुनाव परिणाम की समीक्षा के बाद बोले बलमुचु
लोकसभा चुनाव 2024 में संविधान बदलने व आरक्षण समाप्त किए जाने का दुष्प्रचार कर जीता इंडिया, लातेहार में बोले बाबूलाल मरांडी
लोकसभा चुनाव रिजल्ट 2024 की समीक्षा का खाका तैयार, 20 जून से झारखंड कांग्रेस की कमेटी करेगी रिव्यू
लोकसभा चुनाव में हार के बाद झामुमो प्रत्याशी का कांग्रेस पर गंभीर आरोप, हेमंत सोरेन को लिखा पत्र