लखनऊ. यूपी सरकार में राज्यमंत्री पलटू राम ने कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी के ऐलान पर चुटकी लेते हुए उन्हें कांग्रेस शासित राज्यों का दौरा करने की सलाह दे दी है. दरअसल, कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी इन दिनों प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर काफी जद्दोजहद कर रहे हैं.
प्रदेश में चुनाव की तैयारियों के बीच चारों ओर से राजनेताओं की बयानबाजी तल्ख होती जा रही है. इसी क्रम में 51 वर्षीय विधायक पलटू राम ने कांग्रेस की वैतरणी को पार कराने का भार संभालने रहीं प्रियंका गांधी को बिन मांगी सलाह दे दी है. बता दें कि से पलटू राम एक प्रखर वक्ता और अपने क्षेत्र के लोगों के बीच लोकप्रिय नेता माने जाते हैं. उन्होंने अपनी सलाह में कहा, ‘प्रियंका गांधी लगातार उत्तर प्रदेश का दौरा कर रही हैं जबकि उनको कांग्रेस शासित राज्य पंजाब पर ध्यान देना चाहिए. जहां उनके दो वर्तमान, पूर्व मुख्यमंत्री और उनके प्रदेश अध्यक्ष के बीच जिस तरह आपस में जुबानी जंग चल रही है. उसे देखकर यह लग रहा है कि कांग्रेस पंजाब में भी पूरी तरीके से खत्म हो चुकी है.’ वे यहीं नहीं रुके. उन्होंने आगे कहा कि प्रियंका को कांग्रेस शासित राज्यों की ओर ध्यान देने की जरूरत है. प्रदेश की जनता अब उनके बहकावे में नहीं आने वाली.
बता दें कि मंत्री पलटू राम मूलत: गोंडा जिला अंतर्गत परेड सरकार गांव के रहने वाले हैं. वर्तमान में गोंडा जिला मुख्यालय में इनका आवास है. वे सोनकर बिरादरी से ताल्लुक रखते हैं. सादगी पसंद नेता के तौर पर इनकी पहचान है और राजनीति के अलावा वे खेती भी करते हैं. 51 वर्षीय विधायक पलटू राम एक प्रखर वक्ता भी हैं और अपने क्षेत्र में लोगों के बीच वे एक लोकप्रिय नेता के तौर पर जाने जाते हैं. इनकी पत्नी ज्ञानमती गोंडा जिला पंचायत की अध्यक्ष रह चुकी हैं. फिलहाल, अब तक पलटूराम के इस बयान को लेकर कांगेस की ओर से कोई जवाबी हमला नहीं किया गया है.
Lok Sabha Election 2024: सपा ने जारी की एक और लिस्ट, कौशांबी और कुशीनगर से किया उम्मीदवार का ऐलान
UP Nikay Chunav Results: भाजपा को चुनौती नहीं दे पाया विपक्ष, देखें मेयर पद की 17 सीटों पर जीत-हार का आंकड़ा
UP Nikay Chunav Result: गाजियाबाद में फिर खिला कमल, सुनीता दयाल जीतीं
UP Nikay Chunav Result: मुरादाबाद नगर निगम में बीजेपी की हैट्रिक, विजय अग्रवाल फिर जीते