नागिन 3: बेला ने माहिर को बचाकर की बड़ी गलती, इस शख्‍स के साथ मिलकर खतरनाक प्‍लान करेगी विश

टीआरपी चार्ट्स हर हफ्ते ‘नागिन 3’ का दबदबा बना रहता है. जबरदस्‍त ट्विस्‍ट की वजह से इस सीरीयल ने बाकी सभी शोज को धूल चटाई है. सुरभि ज्‍योति, अनीता हंसनदानी और पल्‍लवी पूरी के साथ-साथ बाकी सभी कलाकारों की शानदार अदाकारी ने इस सीरीयल को ऊंचाई पर पहुंचा दिया है. बीते दिनों बेला और विश […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 30, 2018 12:06 PM

टीआरपी चार्ट्स हर हफ्ते ‘नागिन 3’ का दबदबा बना रहता है. जबरदस्‍त ट्विस्‍ट की वजह से इस सीरीयल ने बाकी सभी शोज को धूल चटाई है. सुरभि ज्‍योति, अनीता हंसनदानी और पल्‍लवी पूरी के साथ-साथ बाकी सभी कलाकारों की शानदार अदाकारी ने इस सीरीयल को ऊंचाई पर पहुंचा दिया है. बीते दिनों बेला और विश के बीच काफी तनातनी देखने को मिली. विश जल्‍द से जल्‍द विक्रांत के कातिलों को मौत के घाट उतार देना चाहती हैं.

लेकिन जब बात माहिर को जान से मारने की आती है तो बेला पीछे हट जाती है क्‍योंकि वह धीरे-धीरे माहिर को पसंद करने लगी हैं. ऐसे में विश नागरानी बेला को छोड़कर शान नाम के शख्‍स से हाथ मिला लेगी.

शान के किरदार के लिए हाल ही में ‘बिग बॉस’ विनर प्रिंस नरुला की इंट्री कराई गई है. उन्‍होंने इस सीरीयल में एंडी सहगल के नये इन्‍वेस्‍टर के तौर पर इंट्री ली है. बॉलीवुडलाईफ की रिपोर्ट के मुताबिक, आनेवाले दिनों में विश शान के साथ मिलकर पूरी सहगल परिवार को बर्बाद करने की प्‍लानिंग करनेवाली है.

आनेवाले दिनों में जहां बेला और माहिर की नजदीकियां बढ़ेंगी वहीं विश और शान की बॉन्डिंग भी मजबूत हो जायेगी. आनेवाले दिनों शो में नया ट्विस्‍ट देखने को मिलेगा कि जहां अनु शान को पसंद करने लगी है वहीं शान सहगल और मित्‍तल परिवार से विश को अपनी गर्लफ्रेंड के तौर पर मिलवायेगा. शान और विश के बीच भी एक सीक्रेट कनेक्‍शन है जिसका खुलासा कुछ दिन बाद किया जायेगा.

अब देखना दिलचस्‍प होगा कि क्‍या बेला विश को यह यकीन दिलाने में कामयाब हो पायेगी कि माहिर बुरा इंसान नहीं है ? क्‍या बेला विश और शान से माहिर को बचा पायेगी ?

Next Article