Most Watched Movies on OTT: देशभक्ति से लेकर फैमिली ड्रामा तक, ओटीटी पर बवाल मचा रही है ये टॉप 5 फिल्में

Most Watched Movies on OTT: आज हम आपको इस हफ्ते में रिलीज हुई उन फिल्मों की जानकारी देंगे, जो दर्शकों के बीच पॉपुलर हो रही है. हाल ही में ऑरमैक्स मीडिया ने टॉप 5 फिल्मों की लिस्ट जारी की है, तो आइए इन फिल्मों की सूची पर एक नजर डालते है.

By Shreya Sharma | August 5, 2025 1:02 PM
an image

Most Watched Movies on OTT: हर हफ्ते ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर नई फिल्में और वेब सीरीज रिलीज होती हैं. इनमें से कुछ ही कंटेंट ऐसे होते हैं जो दर्शकों का दिल जीत पाते हैं और व्यूअरशिप के मामले में टॉप पर पहुंच जाते हैं. इसी बीच 28 जुलाई से 3 अगस्त 2025 तक के आंकड़ों के आधार पर ऑरमैक्स मीडिया ने ओटीटी पर सबसे ज्यादा देखी गई फिल्मों की लिस्ट जारी की है. इस बार की लिस्ट में देशभक्ति, कॉमेडी, थ्रिलर और फैमिली ड्रामा सबकुछ शामिल है. तो आइए जानते है उन 5 फिल्मों के बारे में, जिन्होंने इस हफ्ते ओटीटी पर सबसे ज्यादा व्यूज बटोरे और दर्शकों के बीच सुर्खियों में रहे.

1. सरजमीन (नेटफ्लिक्स)

रिलीज डेट: 26 जुलाई 2025

सैफ अली खान के बेटे इब्राहिम अली खान की डेब्यू फिल्म ‘सरजमीन’ ने ओटीटी पर आते ही धमाल मचा दिया है. फिल्म की कहानी एक युवा सेना अधिकारी के इर्द-गिर्द घूमती है, जो देश के प्रति अपने कर्तव्य और अपने परिवार के बीच संतुलन बनाने की कोशिश करता है. कहानी में दिखाया गया है कि जब देशभक्ति और निजी जीवन की भावनाएं टकराती हैं, तो इंसान को कितनी कठिनाईयों से गुजरना पड़ता है. 

2. हाउसफुल 5 (अमेजन प्राइम वीडियो)

रिलीज डेट: 26 जुलाई 2025

कॉमेडी से भरपूर फिल्म ‘हाउसफुल 5’ भी इस हफ्ते की दूसरी सबसे ज्यादा देखी गई फिल्म रही. अक्षय कुमार, रितेश देशमुख और पूजा हेगड़े जैसे बड़े कलाकारों से सजी इस फिल्म की कहानी पांच जोड़ों की है जो छुट्टियां मनाने एक ही लोकेशन पर पहुंचते हैं. यहां से शुरू होती है गलतफहमियों की एक मजेदार सीरीज, जहां हर कोई किसी और की मंगेतर समझी जाने लगती है. फर्जी पहचान और शादी के चक्कर में जो कन्फ्यूजन बनता है, वही फिल्म को मजेदार बनाता है. 

3. RONTH (जियोसिनेमा)

रिलीज डेट: 25 जुलाई 2025

अगर आप थ्रिल और सस्पेंस पसंद करते हैं तो ‘RONTH’ आपके लिए परफेक्ट चॉइस है. यह फिल्म एक अंडरकवर पुलिस अफसर की कहानी है जो एक सीरियल किलर को पकड़ने के मिशन पर है. हत्यारा हर बार पुलिस से एक कदम आगे निकल जाता है, जिससे कहानी में और रोमांच जुड़ जाता है. फिल्म में इमोशनल गहराई और एक्शन का बेहतरीन बैलेंस देखने को मिलता है. IMDb पर इसकी रेटिंग 7.2 है, जो दर्शकों के अच्छे रिस्पॉन्स को दर्शाती है.

4. कुबेरा (अमेजन प्राइम वीडियो)

रिलीज डेट: 20 जून 2025

धनुष की फिल्म ‘कुबेरा’ एक गरीब युवक की कहानी है जो अमीरी के सपने देखते हुए अपराध की दुनिया में कदम रखता है, लेकिन पैसा कमाने की लालच उसे अपराध के रास्ते पर ले जाती है. फिल्म में रश्मिका मंदाना और जिम सरभ जैसे दमदार कलाकार भी हैं. फिल्म की कहानी दिखाती है कि लालच कैसे इंसान को सही और गलत के बीच की रेखा भूलने पर मजबूर कर देता है.

5. 3BHK (अमेजन प्राइम वीडियो)

रिलीज डेट: 28 जुलाई 2025

यह फिल्म एक मिडिल क्लास परिवार के सपनों की कहानी है, जो अपने शहर में खुद का एक घर लेना चाहता है. तीन सदस्यों का यह परिवार एक 3BHK फ्लैट चाहता है, लेकिन इस सपने को पूरा करने के लिए उन्हें कई सामाजिक और आर्थिक परेशानियों का सामना करना पड़ता है. फिल्म पारिवारिक मूल्यों, संघर्ष और भावनाओं को बहुत ही सादगी से पेश करती है और दर्शकों को खुद की जिंदगी से जोड़ती है.

ये भी पढ़ें: Salman Khan की अगली फिल्म का खुलासा, ‘बैटल ऑफ गलवान’ के बाद मलयालम डायरेक्टर के साथ करेंगे धमाका

ये भी पढ़ें: Kingdom Box Office Collection Day 5: विजय देवरकोंडा की ‘किंगडम’ की चमक हुई फीकी, पांचवें दिन कमाई में आई भरी गिरावट

संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version