Coolie के बाद आएगा एक और तूफान, आमिर-लोकेश अब लाएंगे देश की सबसे बड़ी एक्शन ब्लॉकबस्टर

Coolie: ‘कुली’ में रजनीकांत के साथ आमिर खान की एंट्री से फैंस में उत्साह सातवें आसमान पर पहुंच गया है. इस बीच लोकेश कनगराज ने खुलासा किया कि वह कैथी 2 के बाद भी आमिर के साथ नए प्रोजेक्ट पर काम करेंगे, जो कि भारत की सबसे बड़ी एक्शन फिल्म होगी.

By Sheetal Choubey | July 16, 2025 8:24 PM
an image

Coolie: साउथ के टॉप फिल्ममेकर लोकेश कनगराज इन दिनों अपनी अपकमिंग बिग बजट फिल्म ‘कुली’ को लेकर जबरदस्त सुर्खियों में हैं. फिल्म की सबसे बड़ी खास बात है इसमें दो दिग्गज सितारों का साथ आना, जो कि रजनीकांत और आमिर खान हैं. हाल ही में आमिर खान का भी फर्स्ट लुक फिल्म से सामने आया, जिसने सोशल मीडिया पर तूफान ला दिया है और फैंस अब 14 अगस्त 2025 की रिलीज का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.

आमिर खान के साथ अगली फिल्म पर भी काम कर रहे हैं लोकेश

‘कुली’ में आमिर खान की मौजूदगी को लेकर बात करते हुए लोकेश कनगराज ने एक और बड़ा खुलासा किया. उन्होंने बताया कि ‘कैथी 2’ के बाद उनकी अगली फिल्म आमिर खान के साथ होगी. यह फिल्म हिंदी भाषा में बनाई जाएगी और सिर्फ भारतीय ऑडियंस ही नहीं, बल्कि दुनियाभर के सिनेमा प्रेमियों को ध्यान में रखकर तैयार की जाएगी. लोकेश ने आमिर की तुलना कमल हासन से करते हुए कहा कि आमिर भी उतने ही परफेक्शनिस्ट और इनोवेटिव हैं.

क्या होगी भारत की सबसे बड़ी एक्शन फिल्म?

लोकेश ने यह भी हिंट दिया कि आमिर के साथ बनने वाली फिल्म एक सुपरहीरो फिल्म नहीं होगी, लेकिन यह अब तक की सबसे बड़ी एक्शन फिल्म बन सकती है. उन्होंने साफ किया कि वो इस प्रोजेक्ट को सिर्फ पैसा कमाने के मकसद से नहीं, बल्कि एक क्राफ्ट को बड़े स्केल पर दर्शाने के लिए बना रहे हैं.

कुली वर्सेज वॉर 2

‘कुली’ का ट्रेलर 2 अगस्त को रिलीज किया जाएगा, जिसे लेकर लोकेश ने कहा कि वो सिर्फ एक ट्रेलर दिखाना चाहते हैं, और उसके बाद फिल्म ही सबसे बड़ी प्रमोशन होगी.उन्होंने मजाक में कहा, “इससे ज्यादा कुछ नहीं चाहिए, सब कुछ मुफ्त होगा.” फिल्म 14 अगस्त 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी और इसकी सीधी टक्कर ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर की मचअवेटेड फिल्म ‘वॉर 2’ से होगी.

यह भी पढ़े: Saiyaara Advance Booking: अहान पांडे की रोमांटिक थ्रिलर ने रिलीज से पहले छापे करोड़ों, जानें एडवांस बुकिंग में हिट या फुस्स

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version