Anupama: नयी राही बनने पर अद्रिजा रॉय ने तोड़ी चुप्पी, अलीशा परवीन को रिप्लेस करने पर कहा- ये नंबर वन शो…

Anupama: अब सीरियल अनुपमा में अद्रिजा रॉय नजर आएंगी. अलीशा परवीन को मेकर्स ने शो से निकाल दिया. उसकी जगह अद्रिया ने ले लिया है. अद्रिजा ने अब शो में काम करने को लेकर बात की.

By Divya Keshri | December 24, 2024 8:58 AM
an image

Anupama: सीरियल अनुपमा में अब अद्रिजा रॉय ने एंट्री ले ली है. शो से अद्रिजा का पहला लुक सामने आया था, जिसमें वह प्रेम के साथ नजर आई थी. अद्रिजा ने अलीशा परवीन को रिप्लेस किया है. हालांकि अलीशा को रातों-रात निकालने पर यूजर्स हैरान थे. अलीशा ने एक इंटरव्यू में बताया था कि उन्हें भी इस बात की जानकारी पहले से नहीं थी. साथ ही एक्ट्रेस ने कहा था कि वह खुद मेकर्स के इस फैसले पर शॉक्ड हो गई थी. अब नयी राही यानी अद्रिजा ने सीरियल में एंट्री को लेकर बात की.

अद्रिजा रॉय ने अलीशा परवीन को रिप्लेस करने पर तोड़ी चुप्पी

अद्रिजा रॉय ने अनुपमा शो को ज्वाइन करने पर काफी खुश है. इंडिया फोरम संग एक इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने कहा कि, मैं इस शो में काम करने को लेकर बेहद खुश और उत्साहित हूं. ये शानदार है. सिर्फ अनुपमा ही नहीं, बल्कि डीकेपी के साथ अनुपमा में काम करना असली लगता है. एक्ट्रेस ने बताया कि उन्हें जब कॉल आया तो वह कोलकाता में थी. जिसके बाद वह मुंबई आई. अलीशा परवीन को रिप्लेस करने पर अद्रिजा ने कहा, मुझे यह बाद में पता चला था. मुझे पता था कि कोई कर रही है, पर ये रिप्लेसमेंट के बारे में बाद में पता चला.

अद्रिजा रॉय ने कहा- अचानक से एक किरदार…

अद्रिजा रॉय ने कहा कि, जब अचानक से एक किरदार को रिप्लेस किया जाता है तब दर्शक उसे स्वीकार करने में समय लेते हैं. मुझे पता है कि दर्शक मेरे किरदार को स्वीकार करने में समय लेंगे, लेकिन मुझे इससे कोई प्रॉब्लम नहीं है. मैं अपना 100 प्रतिशत देने की कोशिश करूंगी, जैसे मुझे डायरेक्टर सर बताएंगे, जैसे मुझे राजन सर बताएंगे, जैसा शूट होगा स्टोरी लाइन. मुझे अपने पुराने शो के लिए दर्शकों से बहुत प्यार मिला और यहां भी मिलेगा, क्योंकि ये नंबर वन शो है, सबके घर-घर में देखा जाता है. जब कोई विवाद भी होता है ना तो लोगों को पता चलता है. तो बिल्कुल, कोई लोग हां बोलेंगे, कोई ना बोलेंगे, कोई पसंद नहीं करेगा. इसको स्पोर्टिंगली लेना होगा.

ये भी पढ़ें- Anupama: कौन होगी नयी राही? अलीशा परवीन को ये एक्ट्रेस करेगी रिप्लेस, जानें नाम

ये भी पढ़ें- Anupama: कौन हैं अद्रिजा रॉय? जो बनेगी अनुपमा की बेटी, निभाएगी नयी राही का किरदार

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version