राघव की मां करेगी शो को अलविदा
अनुपमा में दिखाया जाएगा कि राघव की मां उससे कहती है कि वह उसकी सलमाती के लिए प्रार्थना करने जा रही है. राघव खुद को अकेला पाता है. उसकी मां अनु से कहती है वह उसकी बेटे की मदद करें, ताकि वह एक नया स्टार्ट कर पाए. राघव को डर लगता है कि समाज उसे उसकी पत्नी के हत्यारे के रूप में ही देखेंगी. दूसरी तरफ राही, अनु को राघव से दूरी बनाने के लिए कहेगी. प्रेम दोनों को बताएगा कि राही पर हमला करने वाले के बारे में पुलिस ने पता कर ली है.
मोहित का असली चेहरा आएगा सामने
मोहित कोठारी परिवार से जाने के बारे में सोचता है, लेकिन राही और प्रेम उसे रोक लेते हैं. पराग को पता चलता है कि उसका अकाउंटेंट बीमार पड़ गया है और ये बात मोहित सुन लेता है. मोहित, पराग से उसे काम पर रखने के लिए कहता है और पराग मान जाता है. दूसरी तरफ प्रेम के खिलौने और पेटिंग को कोई आग लगा देता है. कोठारी परिवार अपराधी को खोजने की कोशिश करता है और मोहित ये सब चुपचाप बैठकर देखता है. राही को शक होता है कि उसपर जिसने हमला किया था, अब वह प्रेम को अपना निशाना बना रहा है.
यह भी पढ़ें- TRP Report: राघव की एंट्री अनुपमा के लिए बनी वरदान, डायन वाले शो जादू तेरी नजर को मिल रही तगड़ी टीआरपी, देखें टॉप 10 शोज की लिस्ट