Anupama New Entry: अनुपमा की जिंदगी में होगी नये शख्स की एंट्री, राही और अनु के रिश्ते सुधारने की करेगा कोशिश? जानें नाम

Anupama: सीरियल अनुपमा में एक नयी एंट्री होने वाली है, जो कहानी में नया ट्विस्ट लाएगा. सीरियल में इन दिनों दिखाया जा रहा है कि अनुपमा अपनी बेटी राही से अलग हो गई है. वह उसे बहुत याद करती है. जल्द ही मुंबई में दोनों की मुलाकात होने वाली है. इस मुलाकात में अनु अपने आंसू रोक नहीं पाएगी.

By Divya Keshri | June 10, 2025 1:59 PM
an image

Anupama: राजन शाही का शो अनुपमा सोशल मीडिया पर आए दिन ट्रेंड करता रहता है. शो में लीप आया है और अब कहानी एक नया मोड़ ले चुकी है. सीरियल में दिखाया जा रहा है कि अनुपमा अपनी बेटी और परिवार से अलग होकर मुंबई पहुंच गई है. वह अपनी नयी जिंदगी शुरू कर चुकी है, जिसमें वह बिल्कुल अकेली है. दूसरी तरफ कोठारी परिवार अनुपमा से नफरत करता है. सबको यही लगता है कि अनु की वजह से आर्यन की मौत हुई है और उसे कोई माफ नहीं करना चाहता. राही को पराग एक तोहफा देता है और उसे मुंबई जाकर डांस सीखने के लिए कहता है. इस दौरान राही अपनी मां से मिलेगी. अब जल्द ही शो में नयी एंट्री मेकर्स करवा रहे हैं. सीरियल में एक्टर कंवरजीत पेंटल एंट्री लेने वाले हैं.

अनुपमा में होगी कंवरजीत पेंटल की एंट्री

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार सीरियल अनुपमा में कंवरजीत पेंटल, मनोहर पंडित का किरदार निभा रहे हैं. वह एक डांस गुरु है और उनके किरदार के बारे में ज्यादा जानकारी सामने नहीं आई है. राही इनसे ही मुंबई में डांस सीखने वाली है और अनुपमा इनके अंडर में काम करेगी. हालांकि कहानी आगे कैसे टर्न लेती है, ये तो अपकमिंग एपिसोड में ही पता चलेगा. इतना तो तय है कि उनके आने से शो में एक नया ट्विस्ट दर्शकों को देखने मिलेगा.

आठ महीने बाद इस शख्स से मिलेगी अनुपमा

अनुपमा के लेटेस्ट एपिसोड में दिखाया जाएगा कि राही और प्रेम मुंबई आते हैं और स्ट्रीट फूड का आनंद लेते हैं. दोनो फिर मनोहर के डांस अकेडमी पहुंचते है, जहां उन्हें पता चलता है कि वह आज अकेडमी नहीं आए है. दोनों उनके घर जाकर मिलने का प्लान करते हैं. वहां पर अनुपमा भी पहुंचती है और नटराज की मूर्ति और ट्राफी देखकर पुरानी चीजें उसे याद आने लगती है. वह खुद को संभालती है और वहां से बाहर निकल जाती है. तभी वह राही से जा टकराती है और उसे देखकर शॉक्ड हो जाती है.

यह भी पढ़ें– Jaat: सनी देओल की फिल्म देश में नंबर 1 पर कर रही है ट्रेंड, जानें ओटीटी पर हिट हुई या फ्लॉप?

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version