Anupama: राजन शाही का शो अनुपमा सोशल मीडिया पर आए दिन ट्रेंड करता रहता है. शो में लीप आया है और अब कहानी एक नया मोड़ ले चुकी है. सीरियल में दिखाया जा रहा है कि अनुपमा अपनी बेटी और परिवार से अलग होकर मुंबई पहुंच गई है. वह अपनी नयी जिंदगी शुरू कर चुकी है, जिसमें वह बिल्कुल अकेली है. दूसरी तरफ कोठारी परिवार अनुपमा से नफरत करता है. सबको यही लगता है कि अनु की वजह से आर्यन की मौत हुई है और उसे कोई माफ नहीं करना चाहता. राही को पराग एक तोहफा देता है और उसे मुंबई जाकर डांस सीखने के लिए कहता है. इस दौरान राही अपनी मां से मिलेगी. अब जल्द ही शो में नयी एंट्री मेकर्स करवा रहे हैं. सीरियल में एक्टर कंवरजीत पेंटल एंट्री लेने वाले हैं.
संबंधित खबर
और खबरें