शादी के बाद नहीं बदलेगा राही का नाम
शाह हाउस में शादी के कार्ड पर राही के नाम को लेकर चर्चा होती है. लीला कहती है अच्छा है कि कोठारी फैमिली राही का नाम अब नहीं बदल रही. अनुपमा कहती है प्रेम की वजह से ही ये पॉसिबल हुआ है. प्रेम ने ही मोटी बा को मनाया है. दूसरी तरफ पराग, मोटी बा से कहता है कि उन्होंने शाह हाउस में शादी की मंजूरी क्यों दी. मोटी बा कहती है कि प्रेम घर छोड़कर ना जाए, इसलिए उसने ऐसा किया. मोटी बा कहती है कि शादी के बाद वह लोग शादी का जश्न धूमधाम से अपने घर पर मनाएंगे. पराग उसकी बात मान जाता है.
वैलेंटाइन डे अनुपमा को आई अनुज की याद
वैलेंटाइन डे पर, राही और प्रेम शाह परिवार के साथ इसे मनाने का फैसला करते हैं. दोनों अनुपमा से पूछते हैं कि अनुज के साथ उसका पहला वैलेंटाइन डे कैसा था. अनु बताती है कि कैसे अनुज ने उसे वैलेंटाइन डे पर प्रप्रोज किया था. दूसरी तरफ अनु, कोठारी परिवार को खान पर बुलाती है. मोटी बा उसे एक खास शादी का रस्म निभाने के लिए कहती है. अनु सोचती है कि राही की शादी में पैसों को लेकर कोई दिक्कत ना आए इसलिए वह एक्स्ट्रा काम करने का सोचती है. अपकमिंग एपिसोड में दिखाया जाएगा कि राही, प्रेम को एक मैसेज भेजती है, जो गलती से पराग तक चला जाता है. पराग इसपर काफी नाराज हो जाता है.