Anupama: रूपाली गांगुली का शो अनुपमा अपनी दिलचस्प कहानी से दर्शकों को एंटरटेन करने का कोई मौका नहीं छोड़ता है. शो की सोशल मीडिया पर तगड़ी फैन-फॉलोइंग है. यही वजह है कि यह टीआरपी चार्ट में अपना दबदबा बनाए रखती है. लेटेस्ट कहानी अनुपमा के इर्द-गिर्द ही घूमती है. जिसमें आर्यन की मौत के बाद उसे मुंबई में अकेले रहना पड़ता है. वह काफी परेशानियों का सामना कर रही है, लेकिन उसकी बेटी राही उससे नफरत कर रही है.
अद्रिजा रॉय ने अनुपमा की अपकमिंग कहानी को लेकर की बात
फिलहाल रूपाली गांगुली के शो की कहानी अनुपमा और राही के उलझे हुए रिश्ते के इर्द-गिर्द घूमती है. अपकमिंग कहानी पर कमेंट करते हुए, अद्रिजा ने कहा, “राही और अनुपमा का रिश्ता कुछ गहरे भावनात्मक बदलावों से गुजरने वाला है. यह सफर आसान नहीं होगा, लेकिन यह देखने लायक जरूर होगा… तो हां, कुछ बड़े, ट्विस्ट और टर्न आने वाले हैं.”
अनुपमा के लेटेस्ट एपिसोड में क्या हुआ खास
स्टार प्लस का शो अनुपमा डांस प्रतियोगिता की तैयारी कर रहा है, जहां अनु और राही दोनों अलग-अलग टीमों का नेतृत्व कर रहे हैं, बिना यह जाने कि वे एक-दूसरे के आमने सामने आने वाले हैं. अनुपमा भारती का इलाज करवाना चाहती है, इसलिए उसे यह कॉम्पटिशन जीतना ही होगा. इस बीच, राही, पाखी, मीता और परी के सपोर्ट से अपनी टीम भी तैयार करती है. जैसे ही दोनों ग्रुप पहले दौर से आगे बढ़ते हैं, सेमीफाइनल उत्साह के साथ शुरू होता है. अनुपमा अपनी टीम के साथ परफॉर्म करने के लिए कदम रखती है, इस बात से अनजान कि राही भी प्रतिस्पर्धा कर रही है. जब राही का नाम मंच पर घोषित किया जाता है, तो अनुपमा चौंक जाती है. वह राही के परफॉर्मेंस को देखती है, जिसमें अनुज को श्रद्धांजलि शामिल है.
यह भी पढ़ें- Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah छोड़ने की अफवाहों पर माधवी भाभी ने किया रिएक्ट, बोली- मुझे पता है कि…