खेसारी लाल यादव और अक्षरा सिंह के इस गाने ने मचाया तहलका, दोनों की केमिस्ट्री लगा रही सोशल मीडिया पर आग

Akshara Singh- इन दिनों लॉकडाउन में भोजपुरी सुपरस्टार एक्टर खेसारीलाल यादव और एक्ट्रेस अक्षरा सिंह का भोजपुरी गाना 'दिलवे में धंस गइलू' इंटरनेट पर छा गया है. इस गाने में खेसारी लाल यादव के साथ भोजपुरी सेंसेशन अक्षरा सिंह नजर आ रही हैं. अक्षरा और खेसारी की केमिस्ट्री फैंस को खूब भा रही है. इस सॉन्ग को यूट्यूब पर अब तक 1,416,654 व्यूज मिल चुके हैं.

By Divya Keshri | May 29, 2020 1:37 PM
feature

इन दिनों लॉकडाउन में भोजपुरी सुपरस्टार एक्टर खेसारीलाल यादव (Khesari lal Yadav) और एक्ट्रेस अक्षरा सिंह (Akshara Singh) का भोजपुरी गाना ‘दिलवे में धंस गइलू’ ( Dilawe Me Dhans Gaelu) इंटरनेट पर छा गया है. इस गाने में खेसारी लाल यादव के साथ भोजपुरी सेंसेशन अक्षरा सिंह नजर आ रही हैं. अक्षरा और खेसारी की केमिस्ट्री फैंस को खूब भा रही है. इस गाने को यूट्यूब पर अब तक 1,416,654 व्यूज मिल चुके हैं और हर आये दिन में व्यूज बढ़ते ही जा रहे है.

Also Read: पापा चना बेचते थे तो एक्टर लिट्टी-चोखा, ऐसी गरीबी में गुजरा भोजपुरी सुपरस्टार Khesari Lal का बचपन

‘दिलवे में धंस गइलू’ गाने में खेसारी लाल यादव और अक्षरा सिंह के बीच जबरदस्त रोमांस देखने को मिल रहा है. भोजपुरी फिल्म दिलवाले के इस गाने में अक्षरा सिंह का बिंदास अंदाज और खेसारी लाल यादव का डांस दोनों ही दर्शकों के सिर चढ़ कर बोल रहा है. इस गान को वेब म्यूजिक के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया. वहीं, गाने में स्वर खेसारी लाल यादव और प्रियंका सिंह के हैं और इसे आजाद सिंह ने लिखा है. फिल्म में स्टार कास्ट की बात की जाए तो खेसारी लाल यादव, अक्षरा सिंह, संजय पांडे मुख्य भूमिकाओं में हैं. अक्षरा और खेसारी लाल के गाने यूट्यूब पर काफी पसंद किए जाते हैं.

इसके अलावा खेसारी लाल यादव के गाना ‘दिल के केवाड़ी’ को भी लोगों ने खूब पसंद कर रहे हैं. इस गाने को खुद खेसारी लाल यादव ने ही गाया है. इस सॉन्‍ग को प्यारेलाल यादव ने लिखा है और रजनीश मिश्रा ने संगीत दिया है. यह गाना भोजपुरी फिल्म ‘मेहंदी लगा रखना-3’ का है. ‘मेहंदी लगा रखना-3’ में खेसारी लाल यादव के अलावा सहर आफ्शा और रितु सिंह भी मुख्‍य भूमिका में हैं. इससे पहले फिल्‍म का एक और गाना ‘चुम्मा हवे कि हवे बाम’ भी हिट हो चुका है. इसे खेसारी लाल यादव और प्रियंका सिंह ने गाया है. इसे गाने को भी बेहद पसंद किया जा रहा है.

Posted By- Divya Keshri

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version