Bhojpuri Film : सुपर स्टार प्रदीप पांडेय चिंटू की फिल्म ‘अग्निसाक्षी’ का धांसू ट्रेलर हुआ आउट

निर्माता-निर्देशक राजकुमार आर पांडेय की फिल्म ‘अग्निसाक्षी’ ट्रेलर में प्रदीप पांडेय चिंटू का जबरदस्त एक्शन और इमोशनल ड्रामा दिखाया गया है. यह कहानी एक ऐसे युवा की है, जो समाज में फैली बुराइयों के खिलाफ लड़ता है.

By Rajnikant Pandey | June 8, 2024 6:29 PM
an image

Bhojpuri Film : सुपरस्टार प्रदीप पांडेय चिंटू की बहुचर्चित फिल्म ‘अग्निसाक्षी’ का ट्रेलर जारी हो चुका है. कांस फिल्म फेस्टिवल 2024 में भोजपुरी सिनेमा का प्रतिनिधित्व करने वाली इस फिल्म को लेकर दर्शकों में खासा उत्साह है. फिल्म का ट्रेलर यूट्यूब चैनल देसी धुन पर रिलीज किया गया है. इसे दर्शकों की जबरदस्त प्रतिक्रिया मिल रही है. अब तक करीब 21 लाख लोग इसे देख चुके हैं और अपने चहेते कलाकारों को बधाइयां दे रहे हैं. एक फैन का कहना है कि ‘विवाह’ जैसी सुपरहिट फिल्म देवे वाले आपन चिंटू भइया के बहुते बधाई! लोग कह रहे हैं कि सुपरस्टार प्रदीप पांडेय चिंटू ने कांस में भोजपुरी का प्रतिनिधित्व करके भोजपुरी भाषा का मान अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बढ़ा दिया है.
ट्रेलर में आप भी देखें कैसी है ये फिल्म –

निर्माता-निर्देशक राजकुमार आर पांडेय की फिल्म ‘अग्निसाक्षी’ ट्रेलर में प्रदीप पांडेय चिंटू का जबरदस्त एक्शन और इमोशनल ड्रामा दिखाया गया है. यह कहानी एक ऐसे युवा की है, जो समाज में फैली बुराइयों के खिलाफ लड़ता है. फिल्म में प्रदीप पांडेय चिंटू के साथ मशहूर अभिनेत्री अक्षरा सिंह और तनुश्री नजर आ रही हैं. इसके अलावा, राज सिंह राजपूत, आकाश यादव, विपिन सिंह, ग्लोरी महानता, मनोज द्विवेदी, लाखन भारद्वाज पंडित, उदय श्रीवास्तव, प्रिया पांडेय, के के गोस्वामी, शकीला मजीद, मंटू लाल, सुमित सिंह ‘श्रीनेत्रा’, अजीत मंडल, ओम साव, जे नीलम तथा संजय पांडेय भी अहम भूमिकाओं में हैं.

Also Read : Bhojpuri Film : ‘शुभ मंगल सावधान’ का ट्रेलर हुआ जारी, बेरोजगार युवा की शादी बनी आफत

दर्शकों को फिल्म की रिलीज का बेसब्री से इंतजार है. जल्द ही रिलीज डेट अनाउंस की जायेगी. कांस फिल्म फेस्टिवल में प्रदीप पांडेय चिंटू की उपस्थिति ने भोजपुरी सिनेमा को एक नयी पहचान दिलायी है और अब ‘अग्निसाक्षी’ से भी लोगों को बड़ी उम्मीदें हैं. फिल्म की कहानी, निर्देशन और अभिनय की बेमिसाल झलकियां ट्रेलर में देखने को मिली हैं, जो फिल्म की सफलता का संकेत दे रही हैं.

फिल्म ‘अग्निसाक्षी’ के कैमरामैन देवेंद्र तिवारी, गीत-संगीत राजकुमार आर पांडेय और पीआरओ रंजन सिन्हा हैं. कोरियोग्राफर कानू मुखर्जी और मनोज गुप्ता हैं. एक्शन प्रदीप खड़का है. आर्ट शेरा, प्रोडक्शन हेड महेश उपाध्याय, प्रोडक्शन कंट्रोलर आशीष दुबे और प्रोडक्शन मैनेजर मुकेश तिवारी हैं. सहायक-निर्देशक अजय सिवान, सोनू सिंह, राजन सोनी हैं.

Also Read : Bhojpuri Film Review : भोजपुरी इंडस्ट्री के लिए ट्रेंड सेटर बन गयी है फिल्म ‘रंग दे बसंती’

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version