Bhojpuri: खेसारी लाल यादव हमेशा अपने गानों को लेकर सुर्खियां बटोरते रहते है. लेकिन इन दिनों उनकी चर्चा गानों के लिए नहीं हो रही है, बल्कि एक अग्रीमेंट को लेकर हो रही है. सोशल मीडिया और यूट्यूब पर कई यूट्यूबर इस बात को लेकर चर्चा कर रहे है कि खेसारी लाल यादव की ये अग्रीमेंट कब खत्म होगी. दरअसल, खेसारी लाल यादव ने ग्लोबल म्यूजिक जंक्शन के साथ एक अग्रीमेंट साइन कर समझौता किया था, जिसमें उन्हें 30 महीने में 200 गाने बनाने थे. इस अग्रीमेंट के वजह से वह किसी और म्यूजिक कंपनी के साथ काम नहीं कर सकते थे और अगर काम करना चाहते है तो ग्लोबल म्यूजिक जंक्शन से उन्हें NOC लेना पड़ता है. इस अग्रीमेंट के लिए खेसारी को 5 करोड़ रूपए भी दिए गए थे.
संबंधित खबर
और खबरें