सोशल मीडिया पर रहती है एक्टिव
पाखी ने एक्टिंग छोड़ने के बाद फिल्म और फाइनेंस से जुड़ा अपना बिजनेस शुरू किया है. इसके साथ ही उन्होंने रियल एस्टेट में भी पैसा लगाया है. हालांकि कुछ साल पहले तक वो भोजपुरी फिल्मों में आइटम नंबर करती नजर आती थी, लेकिन अब वो फिल्मों से पूरी तरह दूर हैं. पाखी अब कई स्टेज शोज और इवेंट्स में दिख जाती हैं. पाखी सोशल मीडिया पर भी बहुत एक्टिव रहती हैं. उनके इंस्टाग्राम पर लाखों फॉलोअर्स हैं और वो अपनी बेटियों और पर्सनल लाइफ से जुड़ी चीजें फैंस के साथ शेयर करती रहती हैं.
पाखी हेगड़े की फिल्में
पाखी और निरहुआ की पहली फिल्म ‘निरहुआ रिक्शावाला’ साल 2007 में आई थी, जो उस वक्त बड़ी हिट रही थी. इसके बाद ‘खिलाड़ी नंबर 1’, ‘निरहुआ नंबर 1’, ‘7 सहेलियां’, ‘आज के करण अर्जुन’, ‘निरहुआ चलल ससुराल’ जैसी कई हिट फिल्मों में दोनों ने साथ काम किया है. करीब 12 फिल्मों में इनकी जोड़ी रही और लगभग सभी फिल्में सुपरहिट साबित हुई. इसके अलावा पाखी ने हिंदी, मराठी, गुजराती और तेलुगू फिल्मों में भी काम किया है. साथ ही अमिताभ बच्चन के साथ भी फिल्म ‘गंगा देवी’ में काम किया था. अब वो अपने बिजनेस और परिवार को पूरा समय दे रही हैं.
ये भी पढ़ें: Bhojpuri: छोटे कपड़े और डबल मीनिंग वाले गाने पर पवन सिंह ने दिया बड़ा बयान, कहा- ‘भोजपुरी इंडस्ट्री सबसे साफ…’
ये भी पढ़ें: Bhojpuri: पवन सिंह के नए गाने ने यूट्यूब पर मचाया धमाल, ‘मुझे घंटा फर्क नहीं पड़ता’ एटीट्यूड सॉन्ग ने फैंस को बनाया दीवाना