हैलो कौन, हम बोल रहे… 5 साल पहले रिलीज हुए इस गाने में मचाया गर्दा, VIDEO देख लवर को फोन करने का करेगा मन

Hello Koun: पवन सिंह और खेसारी लाल यादव के गाने तो अक्सर ट्रेंडिंग में जाते हैं और फैंस जमकर थिरकते हैं. अब रितेश पांडे एक हेलो कौन खूब वायरल हो रहा है. सॉन्ग ने 1 बिलियन व्यूज पार कर लिए है.

By Ashish Lata | December 2, 2024 5:23 PM
feature

Hello Koun: भोजपुरी इंडस्ट्री के गाने पहले जहां सिर्फ बिहार-यूपी में बजते थे. वहीं अब सॉन्ग्स वर्ल्डवाइड पॉपुलर हो रहे हैं. कई सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर रील्स बनाते हैं. पवन सिंह, खेसारी लाल यादव और निरहुआ जैसे स्टार्स एक के बाद एक कई गाने बनाते हैं, जो ट्रेंडिंग में चले जाते हैं. हालांकि इन-दिनों सोशल मीडिया पर एक गाना धूम मचा रहा है. ये सॉन्ग किसी और का नहीं बल्कि भोजपुरी सिनेमा के एक मशहूर सिंगर रितेश पांडे का ‘हैलो कौन’ है.

1 बिलियन के पार पहुंचा हेलो कौन गाना

4 साल पहले रिलीज हुआ हैलो कौन ने यूट्यूब पर 100 करोड़ व्यूज के आंकड़े को पार कर लिया है. इसके साथ ही गाने को 3.2 मिलियन लोगों ने लाइक भी किया है. इस गाने को रितेश और स्नेह पांडे ने अपनी खूबसूरत आवाज दी है. वहीं लिरिक्स आशीष वर्मा ने लिखे हैं. अखिलेश कश्यप ने 1 बिलियन व्यूज पूरा होने की जानकारी इंस्टाग्राम पर फैंस को दी. उन्होंने पोस्टर शेयर करते हुए लिखा, ”आज हमार भोजपुरी भी 1 बिलियन वाला इतिहास बना देलस गर्व बा हमनी के अपना भाषा और अपना माटी प बहुत बहुत बधाई और शुभकामना बड़े भैया.”

पवन सिंह ने रितेश को दी शुभकामनाएं

इसके अलावा पवन सिंह ने रितेश पांडे को शुभकामनाएं देते हुए सोशल मीडिया पर लिखा, ”जियो मेरा राजा भाई ऐसे ही गर्दा मचाते रहो @ritesh_pandey_official.” जब ये गाना रिलीज हुआ था, तो शादियों और पार्टीज में इसे प्ले किया जाता था और दर्शक इसपर क्रेजी होकर डांस किया करते थे. वर्कफ्रंट की बात करें तो रितेश के पाइपलाइन में कई सारे प्रोजेक्ट्स हैं. जिसमें ‘दलान व चालान’ गाना शामिल है. सॉन्ग आज रिलीज होगी.

Also Read- Pawan singh संग इश्क के पेंच लड़ा रही हैं डिंपल सिंह, भोजपुरी स्टार संग अफेयर पर बोली- आई लव यू तो…

Also Read- Pawan Singh Net Worth: 10वीं पास पवन सिंह के पास है करोड़ों की संपत्ति, लग्जरी कार बनाता है पावर स्टार

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version