Bigg Boss 18 Voting: अपने पसंदीदा कंटेस्टेंट को कैसे करें वोट? जानें ये इजी स्टेप्स

Bigg Boss 18 Voting: कलर्स टीवी के चर्चित शो 'बिग बॉस 18' का आज फिनाले है, जिसके लिए दर्शक काफी एक्साइटेड हैं. ऐसे में अगर आप भी अपने पसंदीदा कंटेस्टेंट्स को विनर बनाना चाहते हैं तो आइए बताते हैं स्टेप्स.

By Sheetal Choubey | January 19, 2025 4:33 PM
an image

Bigg Boss 18 Voting: सलमान खान के रियलिटी शो ‘बिग बॉस 18’ का वो दिन आ गया है, जिसका इंतजार दर्शक 3 महीने से कर रहे हैं यानी कि बिग बॉस 18 फिनाले. आज 19 जनवरी की रात तक इस बात से पर्दा उठ जाएगा कि इस सीजन बिग बॉस की ट्रॉफी का हकदार है कौन. दर्शक अपने-अपने पसंदीदा कंटेस्टेंट्स के सिर विनर का ताज सजते देखना चाहते हैं. ऐसे में हम आपको बताते हैं कि आखिर किन आसान स्टेप्स को फॉलो करके आप अपने फेवरेट कंटेस्टेंट को जीता सकते हैं.

बिग बॉस 18 विनर के लिए कैसे करें वोट?

  • सबसे पहले अपने iOS या एंड्राइड मोबाइल पर JioCinema ऐप को डाउनलोड करें.
  • इसके बाद सामने दी गई जानकारी जैसे अपना नाम, फोन नंबर, ईमेल, आईडी, उम्र और डेट ऑफ बर्थ समेत अन्य को फिल करें.
  • यहां फिर ऐप ओपन करें और ‘बिग बॉस 18’ सेक्शन पर क्लिक करें.
  • इसके बाद अपने फेवरेट कंटेस्टेंट को एलिमिनेट होने से बचाने के लिए बॉक्स को चुनें.
  • यहां वोट करने के बाद सबमिट करें.

दुबारा कब खुलेंगी वोटिंग लाइन?

बिग बॉस की वोटिंग लाइन इस वक्त बंद है, लेकिन शाम को फिनाले से पहले फाइनल कंटेस्टेंट को वोट करने के लिए दुबारा वोटिंग लाइन खुलेंगी. ऐसे में आपके पास अपने पसंदीदा कंटेस्टेंट को एलिमिनेट होने से बचाने और विनर बनाने के लिए एक और मौका है.

इन कंटेस्टेंट्स के बीच ट्रॉफी को लेकर होगी टक्कर

बिग बॉस 18 फिनाले में 6 कंटेस्टेंट्स के बीच कांटे की टक्कर होने वाली है. इनमें विवियन डीसेना, ईशा सिंह, चुम दरांग, करणवीर मेहरा, रजत दलाल और अविनाश मिश्रा का नाम शामिल है. इनके अलावा अबतक शो से शिल्पा शिरोडकर, चाहत पांडे, श्रुतिका अर्जुन, तेजिंदर पाल सिंह बग्गा, वाइल्ड कार्ड एंट्री अदिति मिस्त्री, एलिस कौशिक, एडिन रोज, अरफीन खान, शहजादा धामी, मुस्कान बामने, वायरल भाभी फेम हेमा शर्मा, गुणरत्न सदावर्ते और नायरा बनर्जी घर से बेघर हो चुके हैं.

यह भी पढ़े: Bigg Boss 18: शिल्पा शिरोडकर ने विवियन डीसेना नहीं, इस शख्स के लिए किया वोट, यूजर्स बोले- रजत दलाल का नाम…

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version