Bobby Deol: बॉलीवुड एक्टर बॉबी देओल आज अपना 56वां जन्मदिन मना रहे हैं. इस मौके को और खास बनाने के लिए उनके परिवारवालों और फैंस ने उन्हें खूब शुभकामनाएं दी. साथ ही उनके घर के बाहर फैंस और पैपराजी की भीड़ भी देखने को मिली है. इसी बीच एक्टर का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें उनके घर 12 किलो का देसी घी का लड्डू नजर आया है. वीडियो की शुरुआत में एक्टर पैप्स के सामने लड्डू कहते हुए पोज कर रहे हैं और उनके पीछे उनकी पॉपुलर सीरीज आश्रम का पोस्टर भी नजर आया है. अब इस वीडियो को देखने के बाद फैंस लगातार अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. एक यूजर का कहना है, ‘कहीं ये आश्रम वाला लड्डू तो नहीं है.’ वहीं एक दूसरे यूजर ने लिखा- प्रसाद है ये आश्रम का.
संबंधित खबर
और खबरें