Border 2 के सेट से वरुण धवण ने शेयर किया धमाकेदार वीडियो, फैंस बोले- सनी देओल की फिल्म ब्लॉकबस्टर…

Border 2: सनी देओल, वरुण धवण, अहान शेट्टी और दिलजीत दोसांझ स्टारर बॉर्डर 2 साल 2026 की मोस्ट अवेटेड फिल्मों में से एक है. वॉर ड्रामा की शूटिंग शुरू हो चुकी है. अब वरुण ने सेट से एक धमाकेदार वीडियो शेयर किया. जिसे देखकर फैंस एक्साइटेड हो गए और इसे ब्लॉकबस्टर करार दिया.

By Ashish Lata | June 25, 2025 12:05 PM
an image

Border 2: बॉलीवुड एक्टर सनी देओल, वरुण धवन, दिलजीत दोसांझ और अहान शेट्टी स्टारर बॉर्डर 2 की रिलीज का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. मूवी साल 2026 में सिनेमाघरों में दस्तक देगी. इन-दिनों स्टारकास्ट पुणे में शूट कर रहे हैं. इसी बीच अब वरुण धवण ने एक धांसू वीडियो शेयर किया. जिसमें उन्हें वास्तविक जीवन के सेना के कैडेटों के साथ मिलक पुश-अप चैलेंज करते देखा जा सकता है.

वरुण धवण ने बॉर्डर 2 के सेट से शेयर किया धांसू वीडियो

वरुण धवन, सनी देओल जैसे स्टार्स इन-दिनों बॉर्डर 2 के तीसरे शेड्यूल की शूटिंग कर रहे हैं. अब वरुण की ओर से शेयर किए गए बिहाइंड द सीन वीडियो में एक्टर कैडेट्स के साथ 20 पुश-अप चैलेंज करने के लिए राजी हो जाते हैं. हालांकि जैसे ही चैलेंज शुरू होता है, वह बिना रूके 50 पुशअप करते हैं. इससे आसपास के लोग चिल्लाने लगते हैं और तालियां बजाते हैं. वरुण ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा, “बॉर्डर 2 हमारे सारे युवा कैडेट्स के साथ नकल चैलेंज.” क्लिप देखकर एक यूजर ने लिखा, ”ब्लॉकबस्टर होगी ये फिल्म.” एक दूसरे यूजर ने लिखा, ”ये मूवी धमाकेदार होने वाली है… वॉर ड्रामा जबरदस्त है.”

बॉर्डर 2 में काम करने पर क्या बोले थे वरुण धवण

पिछले साल अगस्त में, वरुण धवण ने बॉर्डर 2 का हिस्सा बनने के लिए अपनी खुशी जाहिर की थी. उन्होंने एक्स पर लिखा था, “बॉर्डर 2 में भूमिका निभाना… मेरे करियर का एक बहुत ही खास पल है और मुझे सनी पाजी के साथ काम करने का मौका मिला है, इसलिए यह और भी खास हो गया है. मैं एक बहादुर जवान की कहानी को स्क्रीन पर लाने के लिए उत्सुक हूं, जो भारत की सबसे बड़ी युद्ध फिल्म होने का वादा करती है.”

बॉर्डर 2 के बारे में

अनुराग सिंह की ओर से निर्देशित बॉर्डर 2 में सनी देओल, दिलजीत दोसांझ और अहान शेट्टी जैसे कलाकार हैं. इस फिल्म को भूषण कुमार, कृष्ण कुमार, जेपी दत्ता और निधि दत्ता सहित एक बेहतरीन प्रोडक्शन टीम ने बनाया है. अनुराग सिंह की ओर से निर्देशित और जेपी दत्ता की जेपी फिल्म्स के सहयोग से गुलशन कुमार और टी-सीरीज की ओर से प्रस्तुत, सीक्वल दर्शकों को देशभक्ति, साहस और बलिदान की एक शानदार यात्रा पर ले जाने का वादा करता है. फिल्म 23 जनवरी, 2026 को रिलीज होगी.

यह भी पढ़ें- Sitaare Zameen Par: आमिर खान ने फिल्म की ब्लॉकबस्टर सफलता पर तोड़ी चुप्पी, कहा- मूवी की आत्मा और दिल… Video

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version