Chandramukhi 2 Leaked: कंगना रनौत (Kangana Ranaut) की फिल्म ‘चंद्रमुखी 2’ (Chandramukhi 2) सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है. फिल्म ‘चंद्रमुखी 2’ में कंगना रनौत और राघव लॉरेंस के अलावा लक्ष्मी मेनन, वाडिवेलु, सृष्टि डांगे, राधिका सरथकुमार अहम भूमिका में हैं. यह फिल्म चंद्रमुखी (2015) का सीक्वल है. इस बीच मेकर्स के लिए बुरी खबर है. ‘चंद्रमुखी 2’ रिलीज के साथ ऑनलाइन लीक हो गई. एचडी में पूरी फिल्म कई टोरेंट साइटों जैसे कि Filmywap, Onlinemoviewatches, 123movies, 123movierulz, Filmyzilla पर उपलब्ध है, और HD में फिल्म के अन्य पायरेटेड संस्करण फैंस के लिए उपलब्ध है. वैसे इससे पहले कई मूवीज ऑनलाइन लीक हो चुकी है.
संबंधित खबर
और खबरें