Emraan Hashmi Net Worth: कितने करोड़ के मालिक हैं इमरान हाशमी, ओपनिंग डे पर इतने करोड़ की कमाई करेगी ग्राउंड जीरो

Emraan Hashmi Net Worth: इमरान हाशमी अपनी नयी फिल्म ग्राउंड जीरो को लेकर सुर्खियों में हैं. इसमें हाशमी के साथ सई ताम्हणकर और जोया हुसैन शामिल हैं. इस बीच आपको बताते हैं कि इमरान कितने करोड़ के मालिक है.

By Divya Keshri | April 25, 2025 10:51 AM
an image

Emraan Hashmi Net Worth: हाल ही में जाट और केसरी चैप्टर 2 जैसी बड़ी फिल्में सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. अब इस शुक्रवार सिर्फ एक नई फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है और वह है इमरान हाशमी की ग्राउंड जीरो. इस एक्शन-थ्रिलर फिल्म में इमरान बीएसएफ ऑफिसर नरेंद्र नाथ धर दुबे का किरदार निभाते दिखेंगे. इस फिल्म से वह एक लंबे समय के बाद बड़े पर्दे पर वापसी कर रहे हैं. उनकी आखिरी फिल्म टाइगर 3 थी, जो बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन ही 40 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई कर गई थी. चलिए आपको उनकी नेट वर्थ के बारे में बताते हैं.

इमरान हाशमी की नेट वर्थ

इमरान हाशमी की नेट वर्थ करीब 105 करोड़ रुपये बताई जाती है और उनके इनकम का सोर्स फिल्मों और विज्ञापनों से आता है. सीए नॉलेज की एक रिपोर्ट अनुसार, एक फिल्म के लिए वह 5-6 करोड़ रुपये चार्ज करते हैं. साथ ही वह फिल्म के प्रॉफिट से भी एक हिस्सा लेते हैं. किसी ब्रांड का प्रचार करने के लिए वो करीब 2 करोड़ रुपये चार्ज करते हैं. एक्टर अपनी पत्नी और बेटे के साथ मुंबई के मशहूर इलाके बांद्रा में एक आलीशान 4BHK फ्लैट में रहते हैं. उनके पास गोवा में भी एक खूबसूरत और शानदार पेंटहाउस है.

इमरान हाशमी के पास हैं ये कारें

इमरान हाशमी के गैराज में कई मंहगी कारें है, जिसमें 3.2 करोड़ रुपये की लेम्बोर्गिनी हुराकैन, 2.57 करोड़ रुपये की मर्सिडीज मेबैक एस560, 1.88 करोड़ रुपये की ऑडी ए8एल और 2.39 करोड़ रुपये की रेंज रोवर वोग शामिल हैं.

ग्राउंड जीरो ओपनिंग डे पर कितनी कमाई करेगी

इमरान हाशमी की नई फिल्म ग्राउंड जीरो का ट्रेलर लोगों को पसंद आया था, लेकिन फिल्म को लेकर दर्शकों में उतनी एक्साइटमेंट नहीं दिख रही. फिल्म के लिए माहौल ठंडा रहने के चलते पहले दिन की कमाई 1 से 2 करोड़ रुपये के बीच रहने का अनुमान है. अगर ऐसा होता है, तो यह इमरान की कोविड के बाद की दूसरी सबसे धीमी शुरुआत बन जाएगी. इससे पहले उनकी फिल्म चेहरे ने भी बॉक्स ऑफिस पर कमजोर शुरुआत की थी और पहले दिन सिर्फ 50 लाख रुपये की कमाई कर पाई थी.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version