इमरान हाशमी की नेट वर्थ
इमरान हाशमी की नेट वर्थ करीब 105 करोड़ रुपये बताई जाती है और उनके इनकम का सोर्स फिल्मों और विज्ञापनों से आता है. सीए नॉलेज की एक रिपोर्ट अनुसार, एक फिल्म के लिए वह 5-6 करोड़ रुपये चार्ज करते हैं. साथ ही वह फिल्म के प्रॉफिट से भी एक हिस्सा लेते हैं. किसी ब्रांड का प्रचार करने के लिए वो करीब 2 करोड़ रुपये चार्ज करते हैं. एक्टर अपनी पत्नी और बेटे के साथ मुंबई के मशहूर इलाके बांद्रा में एक आलीशान 4BHK फ्लैट में रहते हैं. उनके पास गोवा में भी एक खूबसूरत और शानदार पेंटहाउस है.
इमरान हाशमी के पास हैं ये कारें
इमरान हाशमी के गैराज में कई मंहगी कारें है, जिसमें 3.2 करोड़ रुपये की लेम्बोर्गिनी हुराकैन, 2.57 करोड़ रुपये की मर्सिडीज मेबैक एस560, 1.88 करोड़ रुपये की ऑडी ए8एल और 2.39 करोड़ रुपये की रेंज रोवर वोग शामिल हैं.
ग्राउंड जीरो ओपनिंग डे पर कितनी कमाई करेगी
इमरान हाशमी की नई फिल्म ग्राउंड जीरो का ट्रेलर लोगों को पसंद आया था, लेकिन फिल्म को लेकर दर्शकों में उतनी एक्साइटमेंट नहीं दिख रही. फिल्म के लिए माहौल ठंडा रहने के चलते पहले दिन की कमाई 1 से 2 करोड़ रुपये के बीच रहने का अनुमान है. अगर ऐसा होता है, तो यह इमरान की कोविड के बाद की दूसरी सबसे धीमी शुरुआत बन जाएगी. इससे पहले उनकी फिल्म चेहरे ने भी बॉक्स ऑफिस पर कमजोर शुरुआत की थी और पहले दिन सिर्फ 50 लाख रुपये की कमाई कर पाई थी.