Golmaal 5: रोहित शेट्टी-अजय देवगन की वापसी से हिलेगा बॉक्स ऑफिस, गोलमाल 5 में मिलेगा कॉमेडी का डबल डोज, जानें कास्ट के बारे में

Golmaal 5: रोहित शेट्टी और अजय देवगन एक बार से फिर से लौट रहे हैं. दोनों गोलमाल 5 में नजर आएंगे. फिल्म को लेकर लेटेस्ट अपडेट आया है. रिपोर्ट्स के अनुसार, गोलमाल 5 की कहानी पर नये राइटर्स काम कर रहे हैं. उम्मीद की जा रही है कि सितंबर 2025 तक फिल्म की स्क्रिप्ट को फाइनल कर लिया जाएगा.

By Divya Keshri | June 17, 2025 8:08 AM
an image

Golmaal 5: बॉलीवुड के चर्चित डायरेक्टर-एक्टर की जोड़ी रोहित शेट्टी और अजय देवगन एक बार फिर से सााथ में आ रहे हैं. दोनों ने साथ में कई हिट फिल्में दी है, जिसमें गोलमाल’, ‘ऑल द बेस्ट’, ‘सिंघम’ फ्रेंचाइजी, ‘बोल बच्चन’, ‘सिंबा’ और ‘सूर्यवंशी’ शामिल हैं. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो रोहित और अजय ‘गोलमाल 5’ लेकर आ रहे हैं. ये फिल्म फ्रेंचाइजी की पांचवीं किस्त होगी. चलिए आपको बताते हैं कि लेटेस्ट अपडेट क्या है.

गोलमाल 5 को लेकर आया लेटेस्ट अपडेट

सोशल मीडिया पर ऐसी चर्चा है कि कॉमेडी फ्रेंचाइजी ‘गोलमाल’ की पांचवीं किस्त पाइपलाइन में है. पिंकविला की एक रिपोर्ट के अनुसारा, रोहित शेट्टी इन दिनों राकेश मारिया की बायोपिक की शूटिंग में व्यस्त हैं, जिसमें जॉन अब्राहम है. सितंबर 2025 तक इसकी शूटिंग पूरी हो जाएगी और फिल्ममेकर एडिटिंग इसी साल के अंत तक फाइनल करना चाहते है. ताकि अगले साल यानी 2026 में इसे रिलीज किया जा सके. उसके पास रोहित शेट्टी गोलमाल 5 की तैयारी में लग जाएंगे और फरवरी-मार्च 2026 ये फ्लोर पर आएगा.

गोलमाल 5 में होंगे ये स्टार्स

सूत्रों ने यह भी बताया कि, गोलमाल 5 की कहानी पर नये राइटर्स काम कर रहे हैं. उम्मीद की जा रही है कि सितंबर 2025 तक फिल्म की स्क्रिप्ट को फाइनल कर लिया जाएगा. इसके बाद डायलॉग्स और स्क्रिप्ट की फाइन ट्यूनिंग पर काम किया जाएगा. गोलमाल 5 में रोहित शेट्टी, अजय देवगन के अलावा कुणाल खेमू, तुषार कपूर, श्रेयस तलपड़े, जॉनी लीवर, अरसद वारसी नजर आएंगे. ये सारे स्टार्स का फिर से गोलमाल 5 में रियूनियन होगा.

रेड 2 का कलेक्शन

अजय देवगन इन दिनों अपनी फिल्म रेड 2 को लेकर चर्चा में है. फिल्म में रितेश देशमुख और वाणी कपूर ने भी काम किया हैं. मूवी ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन किया है और इसने 47 दिन में 173.12 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है. जबकि वर्ल्डवाइड फिल्म ने 236.9 करोड़ का कलेक्शन किया है.

यह भी पढ़ें–  Karisma Kapoor Sunjay Kapur Last Photo: करिश्मा संग संजय कपूर की आखिरी फोटो वायरल, इस 1 शख्स के लिए साथ आए थे एक्स कपल

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version