Hera Pheri 3 से परेश रावल के बाहर होने से खुश नहीं हैं ये पॉपुलर सिंगर? कॉन्सर्ट के दौरान कहा- ‘हेरा फेरी 1’ में वह शानदार थे और…

Hera Pheri 3: फिल्म हेरा फेरी की चर्चा बाबूराव का नाम लिए बिना अधूरा है. परेश रावल द्वारा निभाया गया ये किरदार आज भी फैंस के दिलों में ज़िंदा है. अब खबर है कि हेरा फेरी 3 में वो नजर नहीं आएंगे. इस पर हिमेश रेशमिया ने प्रतिक्रिया दी है.

By Divya Keshri | June 1, 2025 11:29 AM
an image

Hera Pheri 3: फिल्म हेरा फेरी की चर्चा हो और इसमें राजू, श्याम और बाबूराव गणपतराव आप्टे का जिक्र न हो, ऐसा हो ही नहीं सकता. बाबूराव का किरदार परेश रावल ने निभाया है. उनके जरिए निभाया गया ये किरदार दर्शकों के दिलों में बस गया है. हेरा फेरी 3 में परेश नजर नहीं आएंगे और इसे लेकर कुछ समय से सोशल मीडिया पर खूब चर्चा हो रही है. ये जानकर फैंस को बड़ा झटका लगा है. सोशल मीडिया पर लगातार प्रतिक्रियाएं आ रही हैं. म्यूजिक डायरेक्टर और सिंगर हिमेश रेशमिया ने अब इसपर रिएक्ट किया है.

हिमेश रेशमिया ने परेश रावल की तारीफ की

हिमेश रेशमिया ने मुंबई में अपने कॉन्सर्ट के दौरान वहां मौजूद लोगों के बीच परेश रावल का जिक्र किया. सिंगर ने फिर हेरा फेरी का गाना गाने से पहले कहा कि हेरा फेरी 1 में वह शानदार थे, हेरा फेरी 2 में वह शानदार थे, वह जुम्मे रात गाने में भी शानदार थे. इसके बाद वह जुम्मे रात सॉन्ग गाना शुरू कर देते हैं. कॉन्सर्ट में उन्होंने याद सताए तेरी, हुक्का बार, मैं जहां रहूं, झलक दिखला जा, जरा झूम झूम जैसे गाने गाए. इस कॉन्सर्ट में फराह खान, वीर पहारिया, गुरमीत चौधरी और देबिना बनर्जी शामिल हुए और उन्होंने काफी एंजॉय भी किया.

हेरा फेरी 3 से परेश रावल के बाहर होने पर सुनील शेट्टी ने क्या कहा?

परेश रावल अब हेरा फेरी 3 का हिस्सा नहीं है. फैंस काफी निराश है कि तीसरे पार्ट में वह नजर नहीं आएंगे. सुनील शेट्टी ने एक्टर के बाहर होने पर अपनी प्रतिक्रिया दी थी. एएनआई से बातचीत में सुनील ने कहा था कि ये हो नहीं सकता. 100 परसेंट परेश रावल के बिना नहीं होगी. मेरे और अक्षय के बिना इसके 1 प्रतिशत चांस हो सकते हैं, लेकिन परेश जी के बिना 100 प्रतिशत नहीं हो सकता. नहीं, ऐसा नहीं है. राजू और श्याम, अगर उन्हें यहां बाबू के जरिए नहीं पीटा जाता है, तो ये काम नहीं करता.

यह भी पढ़ें– Coolie Cast Fees: कुली’ के लिए रजनीकांत ने वसूली रिकॉर्डतोड़ फीस, फिल्म ‘कुली’ का बजट चौंकाने वाला, जानें डिटेल्स

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version