Housefull 5 Worldwide Box Office: वर्ल्डवाइड हाउसफुल 5 की ताबड़तोड़ कमाई जारी, रिकॉर्ड तोड़ते हुए कमाए इतने करोड़

Housefull 5 Worldwide Box Office: बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार इन-दिनों हाउसफुल 5 की सफलता का आनंद ले रहे हैं. तरुण मनसुखानी की कॉमेडी ड्रामा बॉक्स ऑफिस पर धुआंधार कमाई कर रही है. भारत में 5 दिनों में इसकी कमाई 111 करोड़ के करीब है. आइये जानते हैं वर्ल्डवाइड मूवी ने कितना कलेक्शन किया.

By Ashish Lata | June 11, 2025 3:20 PM
an image

Housefull 5 Worldwide Box Office: साल 2025 की मोस्ट अवेटेड फिल्मों में से एक हाउसफुल 5 बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई कर रही है. 6 जून को रिलीज हुई मूवी को दर्शकों और क्रिटिक्स से काफी अच्छा रिव्यू मिला था. यही वजह है कि इसने 4 दिनों के भीतर ही 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया. वीकेंड में इसने शानदार कलेक्शन किया, हालांकि वीकडेज के आंकड़े में थोड़ी गिरावट दर्ज की गई है. आइये जानते हैं वर्ल्डवाइड मूवी ने कितने करोड़ कमाए.

वर्ल्डवाइड हाउसफुल 5 ने कमाए इतने करोड़

अपने शुरुआती वीकेंड में हाउसफुल 5 ने शुक्रवार, शनिवार और रविवार को क्रमशः 24.35 करोड़ रुपये, 32.38 करोड़ रुपये और 35.10 करोड़ रुपये कमाए. भारत में हाउसफुल 5 का मौजूदा बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 116.6 करोड़ रुपये है. इसने खिलाड़ी कुमार की फिल्म गोल्ड के रिकॉर्ड को तोड़ दिया. वहीं पांचवें दिन ग्लोबली मूवी ने 175 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है.

स्काई फोर्स के रिकॉर्ड को हाउसफुल 5 ने तोड़ा

हाउसफुल 5 ने साजिद-फरहाद की हाउसफुल 3 को पछाड़ दिया है, जिसने 2016 में 109.14 करोड़ रुपये कमाए थे. साथ ही साजिद खान की हाउसफुल 2, जिसने 2012 में 106 करोड़ रुपये कमाए थे. इसने हॉलिडे (112.45 करोड़ रुपये) और स्काई फोर्स (112.75 करोड़ रुपये) के लाइफटाइम कलेक्शन को भी पीछे छोड़ दिया है. हाउसफुल 5 को इसके दो वर्जन (ए और बी) से भी फायदा हुआ है जो एक साथ सिनेमाघरों में रिलीज हुए हैं. हाउसफुल 5 में रितेश देशमुख, फरदीन खान, अभिषेक बच्चन, सोनम बाजवा, जैकलीन फ़र्नांडीज़, नरगिस फाखरी, डिनो मोरिया, चित्रांगदा सिंह और श्रेयस तलपड़े जैसे कलाकार हैं और इसका निर्देशन तरुण मसुखानी ने किया है.

यह भी पढ़ें- Housefull 5: ब्लॉकबस्टर कमाई के बीच थियेटर्स से हटाए गए हाउसफुल 5 के शोज, वजह हैरान कर देगी

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version