गोपीचंद मलिनेनी की पिछली फिल्मों का क्या है ट्रैक रिकॉर्ड?
फिल्म जाट के डायरेक्टर गोपीचंद मलिनेनी ने अपने फिल्मी करियर में अब तक सात फिल्में बनाई हैं, जिसमें दो फिल्में कुछ खास चली नहीं और पांच मूवीज हिट रही. सलमान खान की बॉडीगार्ड और फिल्म विनर ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन नहीं किया था. नॉर्थ इंडिया में गोपीचंद की पकड़ स्ट्रांग है और सनी के साथ उनकी ये आठवीं फिल्म है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो उनकी हर दो सुपरहिट फिल्मों के बाद उनकी एक फिल्म फ्लॉप फ्लॉप होती है. ऐसे में सनी देओल की जाट के साथ उम्मीद है कि वह फिल्म अच्छा करेगी.
जाट को मिल रहा दर्शकों से प्यार
सनी देओल की फिल्म जाट के ट्रेलर को दर्शकों ने पॉजिटिव रिस्पांस दिया है. एक्स पर भी मूवी को फैंस ब्लॉकबस्टर बता रहे हैं. सनी के इमेज के साथ फिल्म की कहानी मैच करती है. सनी का एक्शन अवतार दर्शकों को हमेशा भाता है, ऐसे में एक बार फिर से उनका गंभीर लुक फिल्म में दिखेगा. मूवी ने रणदीप हुड्डा खलनायक के रोल में दिखेंगे. एक इंटरव्यू में सनी से पूछा गया कि क्या उन्हें लगता है कि उनकी मूवी 200 , 400 या 500 करोड़ की कमाई करेगी. इसपर एक्टर ने कहा, ”मेरी फिल्म गदर जब रिलीज होने वाली थी, तब नहीं पता था कि यह कितना कमाएगी. नंबर का रियल में मुझे कोई अंदाजा नहीं था. मैं आंकड़े देख रहा था, जो हर दिन बदल रहे थे. एक एजेंसी है, जो नंबर्स बताती है. वह मेरी फिल्म के बारे में कभी नहीं कुछ कहती.”
यह भी पढ़ें- Raid 2 Update: स्त्री 2′ की इस एक्ट्रेस की हुई अजय देवगन की ‘रेड 2’में एंट्री, यो यो हनी सिंह लगाएंगे जबरदस्त तड़का, डिटेल्स