Kesari Chapter 2 Worldwide Box Office Collection: दुनियाभर में केसरी 2 फ्लॉप हुई सुपरहिट, कलेक्शन पर डालें नजर

Kesari Chapter 2 Worldwide Box Office Collection: अक्षय कुमार, आर माधवन और अनन्या पांडे स्टारर केसरी चैप्टर 2 ने शानदार कमाई की. इसने जाट और रेड 2 जैसी फिल्मों को कड़ी टक्कर देते हुए कलेक्शन में कमाल कर दिखाया. आइये जानते हैं वर्ल्डवाइड मूवी बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप हुई या हिट.

By Ashish Lata | May 28, 2025 6:40 AM
an image

Kesari Chapter 2 Worldwide Box Office Collection: बॉलीवुड सुपरस्टार अक्षय कुमार, आर माधवन और अनन्या पांडे स्टारर केसरी चैप्टर 2 ने बॉक्स ऑफिस पर धुआंधार कमाई की. सनी देओल की जाट से कड़ी टक्कर मिलने के बावजूद इसने कलेक्शन करना जारी रखा. 18 अप्रैल को रिलीज हुई फिल्म ने सिनेमाघरों में फाइनली अब अपना सफर खत्म कर लिया है. करण सिंह त्यागी की ओर से निर्देशित इस फिल्म ने आइये जानते हैं वर्ल्डवाइड आखिरकार कितनी कमाई की.

केसरी चैप्टर 2 ने दुनियाभर में कमाए इतने करोड़

करण जौहर की ओर से धर्मा प्रोडक्शंस के तहत निर्मित केसरी चैप्टर 2 को दर्शकों और क्रिटिक्स से काफी अच्छी प्रतिक्रिया मिली थी. इस फिल्म ने दुनियाभर में 142 करोड़ रुपये की कमाई के साथ अपनी थियेटर रन खत्म की. इसमें से 108.50 करोड़ रुपये (90.25 करोड़ रुपये शुद्ध) भारतीय बाजारों से आए, जबकि अंतर्राष्ट्रीय क्षेत्रों ने लगभग 3.9 मिलियन अमरीकी डॉलर का योगदान दिया, जो भारतीय मुद्रा के अनुसार 33.50 करोड़ रुपये है. हालांकि यह मूवी अक्षय कुमार के लिए एक क्लीन हिट फिल्म की कमी को पूरा नहीं कर सकी, लेकिन उनकी पिछली मूवीज से अच्छा कलेक्शन किया.

केसरी चैप्टर 2 बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

केसरी चैप्टर 2 बॉक्स ऑफिस कलेक्शन (भारत)- 108.50 करोड़ रुपये
केसरी चैप्टर 2 बॉक्स ऑफिस कलेक्शन (विदेश)- 33.50 करोड़ रुपये (3.9 मिलियन अमेरिकी डॉलर)
केसरी चैप्टर 2 बॉक्स ऑफिस कलेक्शन वर्ल्डवाइड- 142 करोड़ रुपये

केसरी चैप्टर 2 के बारे में

‘केसरी चैप्टर 2: द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ जलियांवाला बाग’ शीर्षक वाली यह फिल्म वकील सी. शंकरन नायर की कम चर्चित कहानी और जलियांवाला बाग हत्याकांड के बाद अंग्रेजों के खिलाफ उनकी कानूनी लड़ाई को सामने लाती है. अक्षय मुख्य भूमिका में हैं, जबकि आर. माधवन और अनन्या पांडे ने दमदार अभिनय से उनका साथ दिया है. अक्षय कुमार अगली बार हाउसफुल 5 में नजर आएंगे, जिससे उम्मीद है कि यह बॉक्स ऑफिस पर बड़ी कमाई करेगी और सुपरस्टार की साफ-सुथरी हिट फिल्मों की कमी को खत्म करेगी.

यह भी पढ़ें- Housefull 5 के लिए अक्षय कुमार ने वसूली कितनी फीस? मजेदार वीडियो में दिया जवाब

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version