Madhuri Dixit Net Worth: फिल्मों से लेकर बिजनेस तक, कितनी अमीर हैं धक-धक गर्ल?

Madhuri Dixit Birthday: बॉलीवुड इंडस्ट्री की धक-धक गर्ल माधुरी दीक्षित आज 15 मई को 58वां जन्मदिन मना रही हैं. इस मौके पर करोड़ों के दिलों पर राज करने वाली एक्ट्रेस ने कितनी संपत्ति खड़ी की है, आइए बताते हैं.

By Sheetal Choubey | May 15, 2025 10:51 AM
an image

Madhuri Dixit Birthday: 90 के दशक में अपनी अदाओं और डांस मूव्स से करोड़ों दिलों पर राज करने वाली माधुरी दीक्षित, जिसे बॉलीवुड इंडस्ट्री धक-धक गर्ल कहकर भी पुकारती है, का आज 15 मई को 58वां जन्मदिन है. एक्ट्रेस ने अपने करियर के दौरान कई सुपरहिट फिल्में दी हैं. इस बीच उन्होंने कितनी संपत्ति खड़ी की है और फिल्मों के अलावा वह कहां-कहां से कमाई करती हैं, आइये बताते हैं.

लग्जरीयस लाइफस्टाइल जीती हैं माधुरी

माधुरी दीक्षित एक लग्जरीयस लाइफ जीती हैं. करोड़ों फैन फॉलोविंग से लेकर करोड़ों की संपत्ति तक, एक्ट्रेस के अपने टैलेंट के दम पर इंडस्ट्री में बहुत खास पहचान बनाई है, जिसका मुकाबला शायद ही आज के समय में कोई एक्ट्रेस कर सकती है. उनके नेट वर्थ की बात करें, माधुरी की कुल संपत्ति 250 करोड़ रुपये है. मुंबई में उनके दो आलिशान घर हैं. वहीं, लोखंडवाला में एक आलिशान बंगला है, जिसमें बड़ा लिविंग रूम, इन-हाउस जिम, डांस स्टूडियो, वॉक-इन क्लोसेट और बहुत कुछ है. एक्ट्रेस के अलावा उनके पति भी करोड़ों में कमाते हैं.

फिल्मों के अलावा यहां से करती हैं कमाई

माधुरी को महंगी गाड़ियों का भी काफी शौक है. उनके कार कलेक्शन में ऑडी, टोयोटा इनोवा क्रिस्टल, रोल्स रॉयस और स्कोडा रैपिड जैसी कई महंगी कारें शामिल हैं. एक्ट्रेस की मोटी कमाई फिल्मों से होती है, जिसके लिए वह करीब 5 करोड़ रुपए चार्ज करती हैं. वहीं, वह रियलिटी शो को जज करने के लिए 25 करोड़ रुपये फीस लेती हैं. इसके आवला वह कई ब्रांड एंडोर्स भी करती हैं, जिसके लिए वह 8 करोड़ रुपये चार्ज करती है.

एक्ट्रेस अपने पति के साथ मिलकर ऑनलाइन डांस अकेडमी की चलती हैं. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, माधुरी दीक्षित की सालाना कमाई 12 करोड़ रूपये हैं.

यह भी पढ़े: Laughter Chefs 2 में एलवीश के पार्टनर बनने पर रजत दलाल ने तोड़ी चुप्पी, बोले- अपने भाई के साथ…

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version