Metro In Dino Opening Day Collection: आदित्य रॉय-सारा अली खान की ‘मेट्रो…इन डिनो’ ओपनिंग में होगी फुस्स? एडवांस बुकिंग ने खोल दिए पत्ते

Metro In Dino Opening Day Collection: अनुराग बसु की 'मेट्रो…इन डिनो' ने पहले दिन सिर्फ 18,500 टिकट बेचे है. ऐसे में जानें कैसा है फिल्म का ओपनिंग डे प्रदर्शन.

By Sheetal Choubey | July 4, 2025 9:09 AM
an image

Metro In Dino Opening Day Collection: अनुराग बसु के निर्देशन में बनी फिल्म ‘मेट्रो…इन डिनो’ 4 जुलाई 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है. इस मल्टीस्टारर फिल्म में आदित्य रॉय कपूर, सारा अली खान, पंकज त्रिपाठी, कोंकणा सेन शर्मा, अली फजल, फातिमा सना शेख, अनुपम खेर और नीना गुप्ता जैसे दमदार कलाकार हैं. यह फिल्म 2007 की चर्चित फिल्म ‘लाइफ इन ए मेट्रो’ का सीक्वल है. अब फिल्म का फाइनल एडवांस बुकिंग कलेक्शन सामने आ गया है, जिससे मालूम पड़ता है कि फिल्म पहले दिन कैसी शुरुआत करेगी.

मेट्रो इन दिनों ओपनिंग डे कलेक्शन

फिल्म ने अपने पहले दिन पीवीआर इनॉक्स और सिनेपोलिस जैसी प्रमुख मल्टीप्लेक्स चेन में सिर्फ 18,500 टिकट ही बेच पाई है. इसका मतलब है कि फिल्म पहले दिन सिंगल डिजिट में कमाई कर सकती है. रिपोर्ट्स के अनुसार फिल्म पहले दिन 3 से 4 करोड़ की कमाई कर सकती है. हालांकि, सुपरहिट फिल्म के सीक्वल और बेहतरीन स्टार कास्ट के बाद यह आंकड़ा बेहद निराशाजनक है.

वहीं, पिंकविला के एक एनालिसिस के मुताबिक, फिल्म को हिट बनाने के लिए दुनियाभर में 75 करोड़ कमाने होंगे, वरना यह बुरी तरह फ्लॉप साबित हो सकती है.

क्यों नहीं चला शुरुआती जादू?

‘मेट्रो…इन डिनो’ की रिलीज ऐसे समय में हुई है जब बॉक्स ऑफिस पर पहले से आमिर खान की ‘सितारे जमीन पर’ और काजोल की ‘मां’ जैसी फिल्में मौजूद हैं, और साथ ही हॉलीवुड की ‘जुरासिक वर्ल्ड: रीबर्थ’ से सीधी टक्कर भी है. इन सभी की वजह से फिल्म की शुरुआती कमाई प्रभावित हो सकती है.

अनुराग बसु की अगली फिल्म पर नजर

‘मेट्रो…इन डिनो’ के बाद अनुराग बसु कार्तिक आर्यन और श्रीलीला के साथ एक म्यूजिकल ड्रामा फिल्म बना रहे हैं. यह फिल्म दिवाली 2025 पर रिलीज होने वाली थी, लेकिन ताजा रिपोर्ट्स के अनुसार इसकी रिलीज को पोस्टपोन किया जा सकता है.

यह भी पढ़े: Ramayana के टीजर में रणबीर कपूर को भगवान राम बने देख भावुक हुईं आलिया भट्ट, बोलीं- कुछ चीजों को शब्दों…

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version