Nikita Roy Movie Review: कुश सिन्हा की फिल्म में परेश रावल की खामोशी डराएगी आपको, सोनाक्षी फंस जाएगी एक डरावनी दुनिया में

Nikita Roy Movie Review: सोनाक्षी सिन्हा की फिल्म ‘निकिता रॉय’ थिएटर्स में रिलीज हो गई है. ये एक सुपरनैचुरल थ्रिलर फिल्म है, जिसका डायरेक्शन सोनाक्षी के भाई कुश सिन्हा ने किया है. मूवी में परेश रावल, अर्जुन रामपाल और सुहैल नैयर भी मुख्य भूमिका में हैं.

By Divya Keshri | July 18, 2025 10:14 AM
an image

फिल्म: निकिता रॉय
डायरेक्टर: कुश सिन्‍हा
कास्ट: सोनाक्षी सिन्हा, परेश रावल, अर्जुन रामपाल, सुहैल नैयर
समय: 116 मिनट
रेटिंग: 4/5

Nikita Roy Movie Review: दिग्गज बॉलीवुड एक्टर शत्रुघ्न सिन्हा के बेटे कुश सिन्हा डायरेक्टर के तौर पर अपनी पहली फिल्म ‘निकिता रॉय’ को लेकर चर्चा में है. फिल्म में सोनाक्षी सिन्हा, परेश रावल, अर्जुन रामपाल, सुहैल नैयर, सैमी जोनस ने काम किया हैं. फिल्म की कहानी डर के जाल में उलझे रिश्तों और समाज की मानसिकता पर चोट करती है. पहली बार सोनाक्षी और अर्जुन साथ में स्क्रीन शेयर कर रहे हैं. दिलचस्प ट्रेलर ने दर्शकों का ध्यान अपनी ओर खींचा था.

‘निकिता रॉय’ में सोनाक्षी सिन्हा इस किरदार में आई नजर

फिल्म ‘निकिता रॉय’ में सोनाक्षी सिन्हा एक ऐसी पत्रकार के किरदार में हैं. एक्ट्रेस नकली बाबाओं का सच सामने लेकर आती है. हालांकि इस बीच वह खुद उसी दुनिया में फंस जाती है जिसे वह उजागर करने चली थी. अर्जुन रामपाल से जो अपने घर में किसी अनदेखे डर से जूझ रहे हैं. सोनाक्षी के एक्स-पार्टनर के किरदार में सुहैल नय्यर नजर आए है. जबकि परेश रावल ने अमरदेव का किरदार प्ले किया है, जो बेहद रहस्यमयी है. उनकी चुप्पी फिल्म में एक डर पैदा करती है. परेश रावल ने अपनी दमदार एक्टिंग से बताया कि डराने के लिए हमेशा चीखना नहीं होता, कभी-कभी सन्नाटा ही काफी होता है.

कुश सिन्हा का शानदार डायरेक्शन

‘निकिता रॉय’ में सोनाक्षी सिन्हा ने अपने किरदार को बेहद गंभीरता से निभाया है, जो अब तक की फिल्मों से बिल्कुल अलग नजर आता है. डायरेक्टर कुश सिन्हा ने कहानी को परतों में खोला है और घिसे-पिटे डरावने तरीकों से बचते हुए किरदारों की गहराई पर फोकस किया है. इसके अलावा परेश रावल और अर्जुन रामपाल ने अपनी अदाकारी से फिल्म में जान डाल दी है. पवन कृपलानी की लिखी स्क्रिप्ट और सिनेमेटोग्राफी ने फिल्म को शानदार बना दिया है. ये फिल्म एक स्टोरी नहीं है, बल्कि समाज में फैले अंधविश्वास और ढोंगियों के खिलाफ आपको सोचने पर मजबूर कर देगी.

यह भी पढ़ें– Maalik Box Office Collection Day 7: फ्लॉप या ब्लॉकबस्टर, राजकुमार राव की फिल्म ‘मालिक’ के 7वें दिन के कलेक्शन ने चौंकाया

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version