Rohit Shetty ला रहे हैं 2 धमाकेदार सीक्वल, एक है Cop Universe की सुपरहिट फिल्म

Rohit Shetty: रोहित शेट्टी की पुलिस यूनिवर्स में कई और नई फिल्में जुड़ने के लिए तैयार है. जी हां सिंघम, सिम्बा, सूर्यवंशी जैसी मूवीज के बाद, फिल्म निर्माता ने हिट फ्रैंचाइजी के लिए अपने फ्यूचर की प्लानिंग के बारे में बताया. रोहित ने पुष्टि की है कि रणवीर सिंह स्टारर सिम्बा का सीक्वल बनाया जाएगा. उन्होंने यह भी कहा कि अक्षय कुमार की सूर्यवंशी का भी जल्द ही दूसरा भाग आएगा.

By Ashish Lata | April 23, 2025 6:45 PM
an image

Rohit Shetty: रोहित शेट्टी अपनी दमदार फिल्मों के लिए जाने जाते हैं. उन्होंने एक से बढ़कर एक सुपरहिट फिल्में बनाई है, जिसे दर्शकों ने काफी ज्यादा पसंद किया है. इसमें सिंघम फ्रेंजाइजी से लेकर सूर्यवंशी, गोलमाल और चेन्नई एक्सप्रेस जैसी मूवीज शामिल है. अब रोहित ने ऑफिशियल तौर पर रणवीर सिंह स्टारर सिम्बा और अक्षय कुमार की सूर्यवंशी के सीक्वल बनाने की अनाउंसमेंट कर दी है.

सिंबा और सूर्यवंशी का बनेगा सीक्वल

हाई-ऑक्टेन एक्शन और स्टार पावर के लिए पॉपुलर दिग्गज निर्देशक ने हाल ही में एक पॉडकास्ट के दौरान अपनी सीक्वल फिल्मों को लेकर खुलासा किया. उन्होंने कंफर्म किया कि जल्द ही कॉप यूनिवर्स के तहत और फिल्में बनाई जाएंगी. पॉडकास्ट गेमचेंजर्स पर कोमल नाहटा संग बातचीत में रोहित ने कहा, “सिम्बा का पार्ट 2 भी होगा, सूर्यवंशी भी आगे बढ़ेगी. सूर्यवंशी को आगे ले जाने के लिए कई और अभिनेता शामिल होंगे, जिससे कहानी मजेदार बनेगी.”

रोहित ने बताया कैसे उन्होंने नए स्टार्स को किया था कास्ट

रोहित ने यह भी बताया कि साल 2024 में सिंघम अगेन में किस तरह से कई पुराने और नए किरदार एक साथ आए. रोहित ने यह भी बताया कि अजय देवगन, करीना कपूर खान, रणवीर सिंह, अक्षय कुमार, टाइगर श्रॉफ और दीपिका पादुकोण को शामिल करने वाले कलाकारों की एक टोली बनाने का विचार उन्हें साल 2019 में सूर्यवंशी पर काम करने के दौरान आया. उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि उनकी टीम ने नए आर्क तैयार किए थे, जिससे फ्यूचर में भी ये लोग अलग अलग तरह की भूमिका निभा पाए.

कभी कॉप यूनिवर्स नहीं बनाना चाहते थे रोहित शेट्टी

इसी इंटरव्यू में रोहित ने खुलासा किया कि शुरू में कॉप यूनिवर्स बनाने की कोई प्लानिंग नहीं थी. उन्होंने कहा कि जब उन्होंने 2011 में सिंघम बनाई थी, तो उन्हें उम्मीद नहीं थी कि यह फिल्म इतनी बड़ी सुपरहिट होगी. सभी कॉप फिल्मों को जोड़ने का विचार तब आया जब वह सिम्बा की स्क्रिप्टिंग कर रहे थे. रोहित शेट्टी की आखिरी निर्देशित फिल्म सिंघम अगेन थी. जिसमें अजय देवगन, अर्जुन कपूर, करीना कपूर, दीपिका पादुकोण, रणवीर सिंह और टाइगर श्रॉफ थे.

यह भी पढ़ें- Jaat ने गदर-एक प्रेम कथा के रिकॉर्ड को तोड़ा, बनी दूसरी सनी देओल की दूसरी सबसे बड़ी हिट फिल्म

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version