Ramayana में मां सीता का किरदार निभाने पर साई पल्ल्वी ने तोड़ी चुप्पी, बोलीं- मुझे उनकी यात्रा का अनुभव…

Ramayana: एक्ट्रेस साई पल्ल्वी ने नितेश तिवारी की 'रामायण' में मां सीता का किरदार निभाने पर बात की है. यह फिल्म दो भागों में रिलीज होगी, जिसमें से पहला भाग दिवाली 2026 और दूसरा दिवाली 2027 में आएगा.

By Sheetal Choubey | July 9, 2025 1:21 PM
an image

Ramayana: नितेश तिवारी की ओर से निर्देशित पौराणिक फिल्म ‘रामायण’ रणबीर कपूर की मोस्ट अवेटेड फिल्मों में शुमार हैं. इसमें रणबीर के साथ-साथ साई पल्लवी, यश, रवि दुबे और सनी देओल जैसे शानदार स्टार्स नजर आने वाले हैं. हाल ही में इसका पहला टीजर जारी हुआ, जिसे दर्शकों ने खूब पसंद किया. इसमें राम बने रणबीर कपूर और रावण बने यश की हल्की सी झलक देखने को मिली थी.

इसी की वीडियो को शेयर करते हुए एक्ट्रेस साई पल्लवी ने फिल्म में मां सीता के किरदार को जीवंत करने पर दिल छू लेने वाली बात की. आइए बताते हैं उन्होंने क्या कुछ कहा है.

मां सीता का किरदार निभाने पर बोलीं साई पल्ल्वी

साई पल्लवी ने फिल्म की अनाउंसमेंट वीडियो शेयर करते हुए लिखा, “मां सीता के आशीर्वाद से, मुझे उनकी यात्रा का अनुभव करने का मौका मिला, साथ ही इस महाकाव्य को फिर से बनाने के लिए ईश्वर द्वारा चुने गए दूतों का भी. इस तरह के कलाकारों और क्रू के साथ, मैं प्रार्थना करती हूं कि आप सभी उस अद्भुत अनुभव का अनुभव करें जिसे प्राप्त करने के लिए हम काम कर रहे हैं. यहां देखें वीडियो.”

रामायण की स्टार कास्ट और रिलीज डेट

‘रामायण’ में एक तरफ जहां साई पल्लवी माता सीता और रणबीर कपूर भगवान राम के किरदार में होंगे. तो वहीं, यश– रावण, सनी देओल– हनुमान और रवि दुबे– लक्ष्मण के किरदार में नजर आएंगे.

इस फिल्म को कुल इसे दो भागों में रिलीज किया जाएगा, जिसमें से पहला पार्ट दिवाली 2026 और दूसरा दिवाली 2027 को सिनेमाघरों में दस्तक देने वाला है.

यह भी पढ़े: Ramayana से पहले इस बॉलीवुड फिल्म में नजर आएंगी मां सीता बनी साई पल्लवी, रिलीज डेट से भी उठा पर्दा

यह भी पढ़े: Ramayana: रणबीर कपूर की रामायण से कटा बॉबी देओल का पत्ता? निभाने वाले थे ये अहम किरदार

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version