Saiyaara Box Office Collection Day 16: सैयारा के 16वें दिन के कलेक्शन ने चौंकाया, अहान पांडे की फिल्म 300 करोड़ कमाने से बस इतनी दूर
Saiyaara Box Office Collection Day 16: मोहित सूरी की ओर से निर्देशित सैयारा को रिलीद हुए दो वीक से ज्यादा बॉक्स ऑफिस पर हो गए है. फिल्म में अहा पांडे और अनीत पड्डा हैं. फिल्म की स्पीड अब बॉक्स ऑफिस पर स्लो हो गई. अब 16वें दिन की कमाई जानिए.
By Divya Keshri | August 2, 2025 11:00 AM
Saiyaara Box Office Collection Day 16: अहान पांडे और अनीत पड्डा स्टारर ‘सैयारा’ 18 जुलाई को रिलीज हुई थी. सीमित प्रचार, मामूली रिलीज रणनीति के बाद भी मूवी ने बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया. मोहित सूरी की ओर से निर्देशित मूवी इस साल की दूसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई. उम्मीद थी कि अजय देवगन की सन ऑफ सरदार 2, सैयारा को कड़ी टक्कर देगी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ. सैयारा की कमाई में गिरावट आई है, लेकिन इसका क्रेज अभी खत्म नहीं हुआ. 16वें दिन के कलेक्शन के बारे में आपको बताते हैं.
16वें दिन सैयारा का कलेक्शन
sacnilk की एक रिपोर्ट के अनुसार, सैयारा ने 16वें दिन 0.17 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है. नेट कलेक्शन मूवी ने 284.92 करोड़ रुपये की कर ली है. शाम तक नंबर्स में हल्का सा फेर बदल हो सकता है. देश ही नहीं दुनियाभर में भी मूवी ने अच्छा प्रदर्शन किया है. अब तक वर्ल्डवाइड फिल्म ने 400 करोड़ का आंकड़ा क्रास कर लिया है.
सैयारा का डे वाइज कलेक्शन यहां देखें
Saiyaara Box Office Collection Day 1- 21.5 करोड़
Saiyaara Box Office Collection Day 2- 26 करोड़
Saiyaara Box Office Collection Day 3- 35.75 करोड़
Saiyaara Box Office Collection Day 4- 22.5 करोड़
Saiyaara Box Office Collection Day 5- 25.00 करोड़
Saiyaara Box Office Collection Day 5- 25.00 करोड़
Saiyaara Box Office Collection Day 6- 21.5 करोड़
Saiyaara Box Office Collection Day 7- 18.75 करोड़
Saiyaara Box Office Collection Day 8- 18 करोड़
Saiyaara Box Office Collection Day 9- 26 करोड़
Saiyaara Box Office Collection Day 10- 31.18 करोड़