Sitaare Zameen Par Box Office Collection Day 26: आमिर खान की फिल्म 26 दिन बाद हिट हुई या पिट गई, जानें कुल कमाई
Sitaare Zameen Par Box Office Collection Day 26: फिल्म ‘सितारे जमीन पर’ को रिलीज हुए 20 दिन से ज्यादा हो गए. मूवी ने शुरुआती दिनों में ताबड़तोड़ कमाई की और खूब सुर्खियां भी बटोरी. अब बॉक्स ऑफिस पर फिल्म ने कितनी कमाई कर ली, यहां जानिए.
By Divya Keshri | July 15, 2025 12:31 PM
Sitaare Zameen Par Box Office Collection Day 26: आमिर खान और जेनेलिया डिसूजा की फिल्म ‘सितारे जमीन पर’ को मेकर्स ने 20 जून को सिनेमाघरों में रिलीज किया था. साल 2018 की स्पेनिश फिल्म चैंपियंस से प्रेरित आमिर की मूवी में 10 नये चेहरे नजर आए थे. फिल्म ने रिलीज के साथ ही बॉक्स ऑफिस पर धूम मचा दिया था. आमिर खान प्रोडक्शंस के बैनर तले बनी मूवी को रिलीज हुए 26 दिन हो चुके हैं. चलिए कुल कमाई मूवी ने अब तक कितनी कर ली, आपको बताते हैं.
26वें दिन कैसा रहा सितारे जमीन पर का कलेक्शन
फिल्म ‘सितारे जमीन पर’ साल 2025 में भारत की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों में छठे स्थान पर है. मूवी की इमोशनल स्टोरी ने दर्शकों को इम्प्रेस कर दिया. sacnilk की एक रिपोर्ट के अनुसार, फिल्म ने 26वें दिन अभी तक 0.02 करोड़ रुपये का बिजनेस किया है. कुल कलेक्शन मूवी ने 161.03 करोड़ रुपये का किया है. ये आंकड़े शाम कर अपडेट हो जाएंगे. फिल्म को राजकुमार राव की मालिक और सारा अली खान की फिल्म मेट्रो इन दिनों कड़ी टक्कर दे रही है.