क्या सोनू निगम को नहीं जानती नयी पीढ़ी? इवेंट में सिंगर को छोड़ कार्तिक आर्यन से मिलने को टूट पड़े बच्चे
बॉलीवुड के बेहतरीन सिंगर सोनू निगम के गाने सुनकर 90 के दशक बच्चे बड़े हुए है. एक ऐसी आवाज जिसने 90 के दशक के बच्चों के बचपन को आकार दिया है. एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें नयी पीढ़ी के बच्चे उन्हें स्टेज पर इग्नोर करते दिखते हैं.
By Divya Keshri | November 9, 2024 10:49 AM
एक समय था जब सोनू निगम की आवाज ने लोगों को दिलों को छुआ था. उनकी आवाज 90 के दशक के लोगों की जिंदगी के भावुक लम्हों का हिस्सा रह चुका है. रहना है तेरे दिल में, सतरंगी रे, कल हो ना हो से लेकर अभी मुझमें कहीं बाकी है जिंदगी सॉन्ग, सिर्फ गाने नहीं थे, एक इमोशन थे. उनकी आवाज में हर अहसास को इतने शिद्दत से फील किया जाता था कि सुनने वाला उससे तुरंत खुद को कनेक्ट कर लेते. आज की पीढ़ी उनकी सुकूनभरी आवाज को भूलती जा रही है. हाल ही के एक इवेंट का वीडियो सामने आया है, जिसमें नयी पीढ़ी के बच्चे सिंगर को इग्नोर कर देते हैं.
नयी पीढ़ी के बच्चों ने कार्तिक आर्यन के सामने सोनू निगम को किया इग्नोर
फिल्म ‘भूल भुलैया 3‘ के सॉन्ग ‘हुकुश फुकुश’ के लॉन्च किया गया. इस इवेंट में सोनू निगम ने कार्तिक आर्यन और 1000 बच्चों के साथ लाइव परफॉर्म किया. जैसे ही उनकी परफॉर्मेंस खत्म होती है, सारे बच्चे स्टेज पर आने लगते हैं. सोनू और कार्तिक दोनों अगल-बगल में खड़े होते है. पहले वह बच्चे सोनू निगम और कार्तिक आर्यन के पैर छूते है. हालांकि अगले ही पल सारे बच्चे कार्तिक के पास चले जाते हैं. बच्चे सोनू को इग्नोर कर कार्तिक के पास सेल्फी लेने के लिए चले जाते हैं. बच्चे सिंगर को नजरअंदाज कर देते हैं. सोनू किनारे खड़े होकर मुस्कुराते हुए सब देखते है.
इवेंट का एक वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. सोनू निगम को नयी पीढ़ी द्वारा नजरअंदाज करना ये फैंस को रास नहीं आया. एक फैन ने एक्स पर लिखा, “इस नई पीढ़ी द्वारा एक दिग्गज को नजरअंदाज किया जाना दुखद है.” एक अन्य यूजर ने लिखा, ”यह वाकई दुखद है कि आज के बच्चे असली प्रतिभा को नहीं पहचान पाते.” एक यूजर ने लिखा, ”यह देखकर बहुत दुःख होता है कि असली प्रतिभा को नजरअंदाज किया जा रहा है.”
Sad that kids today do not recognize who the real talent is. Sonu Nigam is an absolute legend and self made without the new gen PR
😔 It's truly sad that today's kids don't recognize who the real talent is. 🎤 Sonu Nigam is an absolute legend—a self-made artist who carved his own path without relying on the new generation's trends. ❓ Many of them don't even know who he is. When will they realize the impact…