The Delhi Files: नए नाम से रिलीज होगी ‘द दिल्ली फाइल्स’, इस कहानी पर बनी है फिल्म, जानें कब रिलीज होगा टीजर

The Delhi Files: मशहूर डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री की आने वाली फिल्म 'द दिल्ली फाइल्स' 5 सितंबर 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है. हालांकि डायरेक्टर ने इस फिल्म का नाम बदल दिया है और अब यह फिल्म 'द बंगाल फाइल्स: राइट टू लाइफ" कर दिया गया है.

By Shreya Sharma | June 11, 2025 11:14 AM
an image

The Delhi Files: ‘द कश्मीर फाइल्स’ और ‘द ताशकंद फाइल्स’ जैसी सुपरहिट फिल्मों के निर्देशक विवेक रंजन अग्निहोत्री अपनी ट्रिलॉजी की तीसरी फिल्म लेकर आ रहे हैं. यह फिल्म 5 सितंबर 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी, जिसका नाम पहले ‘द दिल्ली फाइल्स: द बंगाल चैप्टर’ था. हालांकि अब निर्माता ने इसका नाम बदल दिया है और इसका नाम ‘द बंगाल फाइल्स: राइट टू लाइफ’ कर दिया है. फिल्म के निर्माता अभिषेक अग्रवाल, पल्लवी जोशी और विवेक अग्निहोत्री ने बताया कि लोगों की मांग पर इस फिल्म का नाम बदला दिया गया है.

बंगाल के नोआखली दंगों को दिखाएगी फिल्म 

इस फिल्म की कहानी 1940 के दशक के बंगाल पर बनाई गई है, जब देश का बंटवारा नहीं हुआ था, लेकिन बंगाल में भयंकर दंगे हो रहे थे. यह फिल्म डायरेक्ट एक्शन डे और नोआखाली दंगों को दिखाती है. विवेक अग्निहोत्री का मानना है कि उस समय बंगाल में जो भी कुछ हुआ, वह हिंदुओं को खत्म करने की कोशिश थी. वह इस फिल्म के जरिए इतिहास के उस हिस्से को दिखाना चाहते हैं, जिसे अक्सर नजरअंदाज किया गया है.

इस दिन रिलीज होगा फिल्म का टीजर 

फिल्म में मिथुन चक्रवर्ती, अनुपम खेर, पल्लवी जोशी और दर्शन कुमार जैसे कलाकार नजर आएंगे, जो ‘द कश्मीर फाइल्स’ में भी काम कर चुके हैं. कुछ समय पहले ही इस फिल्म का फर्स्ट लुक टीजर रिलीज किया गया था, जिसमें मिथुन चक्रवर्ती थके-हारे और गंभीर किरदार में भारत के संविधान की प्रस्तावना बोलते दिखाई दे रहे थे. अब इस फिल्म का टीजर 12 जून 2025 को दोपहर 12 बजे जारी किया जाएगा. इसकी कहानी विवेक ने ही लिखी है, जिसे पल्लवी जोशी और अभिषेक अग्रवाल ने प्रोड्यूस किया है.

ये भी पढ़ें: Maalik First Poster: ‘मालिक’ फिल्म में राजकुमार राव की प्रेमिका बनेंगी मानुषी छिल्लर, पहला पोस्टर हुआ रिलीज

ये भी पढ़ें: Top Web Series of This Week: इस हफ्ते की सबसे ज्यादा देखी जाने वाली वेब सीरीज की लिस्ट यहां है, आपने देखी या नहीं?

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version